Jodhpur News: जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, भीषण सड़क हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां, जानिए पूरा मामला
परिवार जसोल माताजी के दर्शन कर मेड़ता सिटी लौट रहा था। दोपहर लगभग 3:15 बजे, भांडू गांव से आधा किलोमीटर पहले उनकी कार की तेज रफ्तार ट्रेलर से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर भांडू गांव के पास मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मेड़ता सिटी के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में कार चालक रमेश सैन, उसकी पत्नी पार्वती और मां इंदिरा शामिल हैं।
इसे भी पढ़िये –
ट्रेलर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे
परिवार जसोल माताजी के दर्शन कर मेड़ता सिटी लौट रहा था। दोपहर लगभग 3:15 बजे, भांडू गांव से आधा किलोमीटर पहले उनकी कार की तेज रफ्तार ट्रेलर से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया और फिर दोनों वाहन पलट गए। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
तीन की मौके पर मौत
राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। चालक रमेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल पार्वती, इंदिरा, रमेश के चार साल के बेटे गर्वित, बेटी खुशी और रमेश के पिता कैलाश को तुरंत एम्स जोधपुर ले जाया गया। रास्ते में पार्वती और इंदिरा ने भी दम तोड़ दिया।
ट्रेलर चालक मौके से फरार
कैलाश और खुशी की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि गर्वित खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ट्रेलर चालक की लापरवाही का संकेत मिल रहा है। पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। ये हादसा सड़क सुरक्षा की कमियों और तेज रफ्तार के खतरों को एक बार फिर उजागर करता है।