पाकिस्तान से आए 5 वर्षीय पैंथर को पकड़ा, वन्य विभाग की टीम ने अरावली पहाड़ियों पर छोड़ा, देखें वीडियो
जोधपुर, जैसलमेर जिले में वन विभाग की टीम ने एक पैंथर को रेस्क्यू किया है, जो शिकार करने के लिए पाकिस्तान से आया था. इससे पहले भी यही पैंथर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था.
Edited By: Harsh Mishra
Publish Time: | Updated Time:
भारत-पाक सीमा पर वन्य जीव विभाग की टीम ने पाकिस्तान से आए 5 वर्षीय पैंथर को रेस्क्यू किया. जिसे टीम जोधपुर लेकर आई और वन्यजीव डॉक्टर द्वारा पैंथर की जांच की गई. उच्चाधिकारी के निर्देश अनुसार वन्य जीव रेस्क्यू अधिकारी बंसीलाल ने पैंथर को रविवार को अरावली पहाड़ियों में छोड़ दिया.