गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने सड़कों पर कराई पानी की बौछारे, आमजन बोलें ‘प्रशासन का अच्छा प्रयास’
जोधपुर गर्मी अपने पूरे तेवर के साथ आज सुबह से ही शहर की सड़कों पर खड़े रहना और गुजरना भी बड़ा मुश्किल नजर आया गर्मी के तेवर तीखे नजर आए। आमजन को नगर निगम की ओर से कई इलाकों में सड़कों पर पानी की बौछारें भी बिकती हुई और आमजन को बारिश से बिकते हुए नजर आए।
जोधपुर गर्मी अपने पूरे तेवर के साथ आज सुबह से ही शहर की सड़कों पर खड़े रहना और गुजरना भी बड़ा मुश्किल नजर आया गर्मी के तेवर तीखे नजर आए। आमजन को नगर निगम की ओर से कई इलाकों में सड़कों पर पानी की बौछारें भी बिकती हुई और आमजन को बारिश से बिकते हुए नजर आए।
हालांकि, जिले के कई हिस्सों में गर्मी के हालात इसी तरीके के नजर आ रहे हैं। गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कई विभागों को आदेश भी दिया आमजन गर्मी से बचने के लिए लिक्विड ओआरएस, निम्बूपानी ज्यादा पिए ठंडे समय में बाहर निकले और गर्मी में बाजारों में नहीं घूमें आज नगर निगम की ओर से पानी का टैंकर पर विभिन्न क्षेत्रो की सड़कों पर पानी की बौछारे गिराई गई और आमजन को इन बौछारे से राहत दिलाई गई। आमजन का कहना है प्रशासन का यह बहुत अच्छा प्रयास है की शहर में आमजन चल रहे गर्मी से निजात पाने के लिए यह बहुत अच्छा ही उपाय है!
रिपोर्ट: सुधीर पाल