Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

RSS प्रचारक से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर, जानिए कौन है मदन राठौड़

Rajasthan BJP New State President Madan Rathore: मदन राठौड़ को बीजेपी ने राजस्थान का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। मदन राठौड़ ओबीसी नेता हैं और पाली की सुमेरपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं।

RSS प्रचारक से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर, जानिए कौन है मदन राठौड़

Rajasthan BJP New State President Madan Rathore: चित्तौडगढ़ सांसद और राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दिया जिसके बाद राजस्थान की राजीनीति में उछाल आ गया। बीजेपी ने तुरंत नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया और मदन राठौड़ को राजस्थान का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

आखिर कौन है मदन राठौड़

मदन राठौड़ का नाम बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शामिल हैं। मदन राठौड़ ओबीसी नेता हैं और पाली की सुमेरपुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और वर्तमान में राज्यसभा सांसद भी हैं। बता दें कि मदन राठौड़ ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया था, लेकिन बाद में पार्टी नेताओं के समझाने पर उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया। मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। वे पूर्व बीजेपी सरकार यानी वसुंधरा राजे के शासन में सरकारी उप मुख्य सचेतक भी रह चुके हैं।

RSS प्रचारक से राज्यसभा सांसद तक का सफर

मदन राठौड़ का जन्म पाली जिले के रायपुर में हुआ था। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। मदन राठौड़ आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं। उन्होंने 1970 के दशक में, उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में अपना करियर शुरू किया। फरवरी में बीजेपी ने मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था। वर्तमान में मदन राठौड़ उच्च सदन यानी राज्यसभा के सदस्य भी हैं, यानी राज्यसभा सांसद हैं।