Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Karauli News: आसमान से बरस रही आफत, कई स्थानों में भीषण जल भराव, जीवन अस्त व्यस्त

जल भराव के चलते तीनों मार्ग अवरुद्ध हो गए। इस दौरान आसपास के कई घरों में पानी भरने से खाने पीने और रोजमर्रा का समान भीग गया। सड़क पर जल भराव के चलते रहागीर और वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Karauli News: आसमान से बरस रही आफत, कई स्थानों में भीषण जल भराव, जीवन अस्त व्यस्त

करौली जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के कारण करौली शहर सहित कई स्थानों पर जलभराव देखने को मिल रहा है। जलभराव होने से स्थानियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। करौली शहर के परकोटे के अंदर के हिस्से को बाहरी भाग से जोड़ने वाले गणेश गेट बग्गी खाना क्षेत्र, वजीरपुर दरवाजा बाहर रामद्वारा और होली खिड़कियां के बाहर राधेश्याम फार्म हाउस के पास सड़क पर एक से लेकर 2 फीट पानी भर गया।

इसे भी पढ़िये -

जल भराव के चलते मार्ग अवरुद्ध

जल भराव के चलते तीनों मार्ग अवरुद्ध हो गए। इस दौरान आसपास के कई घरों में पानी भरने से खाने पीने और रोजमर्रा का समान भीग गया। सड़क पर जल भराव के चलते रहागीर और वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गड्ढे में गिर कर बुजुर्ग घायल

बग्गी खाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग स्कूटी से सड़क पार करते समय गड्ढे में गिर गए। उन्हें सड़क पर जल भराव के कारण गड्ढे नहीं दिखे और स्कूटी सहित उसमें गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला ।

बारिश में लोगों को गुजारनी पड़ रही रात

तीन दरवाजा क्षेत्र के निवासियों का आरोप है कि बारिश से जल भराव के कारण उन्हें रात जागते हुए गुजारनी पड़ी है। इस दौरान जल भराव से प्रभावित क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। लोगों का आरोप है कि बीते दिनों जिला प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद जिला कलेक्टर ने भले ही क्षेत्र का दौरा किया हो, लेकिन समस्या से निजात नहीं मिली है।

2016 से क्षतिग्रस्त है तालाब की पाल

तीन दरवाजा निवासी आलोक और अन्य ने आरोप लगाया कि 2016 में क्षेत्र में भारी बारिश के बाद तीन दरवाजा स्थित तालाब का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद इसकी मरम्मत नहीं कराई गई।तीन दरवाजा तालाब तटबंध की मरम्मत न होने से क्षेत्र को हर बारिश में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है।

कई मंदिरों में भी भरा पानी

तीन दरवाजा क्षेत्र में कई मंदिर भी जल भराव से पानी में डूब गए या रास्ता बंद होने के चलते पूजा बाधित हो रही है। यहां बता दें कि बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक जिला मुख्यालय पर 120 एमएम और पांचना बांध पर 200 एमएम बारिश दर्ज की गई है।