Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में किया 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इन दिनों अपने गृहनगर और संसदीय क्षेत्र कोटा के प्रवास पर हैं। ओम बिरला ने कोटा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ किया। ओम बिरला ने कोटा के अनंतपुरा क्षेत्र में स्थित लव कुश वाटिका में पौधारोपण किया।

Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में किया 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इन दिनों अपने गृहनगर और संसदीय क्षेत्र कोटा के प्रवास पर हैं। ओम बिरला ने कोटा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ किया। ओम बिरला ने कोटा के अनंतपुरा क्षेत्र में स्थित लव कुश वाटिका में पौधारोपण किया।

बीजेपी के कई नेता भी मौजूद 
इस दौरान उनके साथ राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, दक्षिण विधायक संदीप शर्मा सहित कई सामाजिक संगठन और संस्थाओं के पदाधिकारी और स्टूडेंट भी मौजूद रहे। सभी ने इस महाअभियान के तहत पौधारोपण किया। 

बिरला ने मीडिया से भी की बात
मीडिया से बात करते हुए ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है। हमारे देश भारत की संस्कृति ऐसी है कि हम धरती को मां मानते हैं और पेड़ पौधों की पूजा करते हैं। हमारी जीवन शैली पर्यावरण के अनुकूल होनी चाहिए तभी हम पर्यावरण की रक्षा कर सकेंगे। भारत दुनिया का एक बड़ा देश है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी लोगों से पेड़ लगाने का आवाहन किया है।

बिरला ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी संसद के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान चला कर लोगों को पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित करेंगे।

रिपोर्ट- सुधीर पाल