Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड

कोटा, नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक और स्टूडेंट ने सुसाइड कर ली. रविवार को जब स्टूडेंट ने माता पिता का फोन नहीं उठाया. तो उन्होंने हॉस्टल के वार्डन को इसकी जानकारी दी.

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक और स्टूडेंट ने किया सुसाइड

नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक और स्टूडेंट ने सुसाइड कर ली. रविवार को जब स्टूडेंट ने माता पिता का फोन नहीं उठाया. तो उन्होंने हॉस्टल के वार्डन को इसकी जानकारी दी.  

कोटा पुलिस अभी लापता हुई छात्रा का पता लगा भी नहीं पाई थी. कि तभी नीट की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी. रविवारो को जब सुबह छात्र के माता पिता ने उसे फोन किया. तो छात्र ना फोन नहीं उठाया, जिसके बाद माता पिता ने शाम को फिर छात्र को कॉल कर बात करने की कोशिश की. लेकिन छात्र फिर से माता का कॉल नहीं उठाया. फिर पिता ने इसकी जानकारी हॉस्टल की वार्डन को दी. जब वार्डन ने छात्र के कमरे बाहर जा कर देखा. तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है. जिसके बाद वार्डन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो छात्र को फांसी के फंदे पर झूलता पाया. सोमवार को कोटा पहुंचे परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद छात्र शव दे दिया गया. 

पढ़ाई के प्रेशर में आ कर की सुसाइड

आगामी 5 मई को मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा नीट का एग्जाम है. फिलहाल शुरुआती तौर पर एग्जाम के तनाव से जोड़कर इस मामले को देखा जा रहा है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसा पुलिस का कहना है कुल्हाड़ी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

करीब 8 से 10 गांठ रस्सी की गले में लगाई

कुन्हाड़ी  लैंडमार्क सिटी के उत्तम रेजीडेंसी में छात्र जुलाई 2023 से रह रहा था. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई कप्तान सिंह ने बताया कि हॉस्टल संचालक से पूछताछ में सामने आया है कि आखिरी बार दिन में 3:00 बजे करीब वह खाना खाने के लिए मेस में नजर आया था, उसके बाद वह अपने कमरे में चला गया था. कप्तान सिंह बताते हैं कि छात्र ने आत्मघाती कदम उठाने के लिए करीब 8 10 गांठ रस्सी की गले में लगाई थी. जिस कमरे में छात्र पंखे से लटका मिला वहां हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगा था इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाएगी.