Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: Lawrence Bishnoi पर सबसे बड़ा खुलासा, किस जेल में हुआ इंटरव्यू, पता लग गया, आप भी जानें

लॉरेंस बिश्नोई का जेल से  इंटरव्यू वायरल हुआ था। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। जहां अदालत में अब एसआईटी ने रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके अनुसार, इंटरव्यू जयपुर सेंट्रल जेल से Zoom एप के जरिए लिया गया जो पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। 

Rajasthan News: Lawrence Bishnoi पर सबसे बड़ा खुलासा, किस जेल में हुआ इंटरव्यू, पता लग गया, आप भी जानें

जब से सिद्धू मुसेवाला की हत्या हुई है हर कोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई का नाम जानता है। 14 मार्च 2023 में लॉरेंस का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था। जिसने पंजाब पुलिस ही नहीं बल्कि देशवासियों को हिला दिया था कि आखिर जेल में बंद कोई आरोपी इंटरव्यू कैसे दे सकता है, बात यहीं खत्म नहीं हुई। इस घटना के बाद 17 मार्च को एक और इंटरव्यू वायरल हुआ। जिसे देख पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे। इस मामले का पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की ने भी संज्ञान लियाऔर जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश दिये। लंबे वक्त चली जांच के बाद पाया गया कि वायरल हुए दो इंटरव्यू में से एक जयपुर की सेंट्रल जेल से जूम एप द्वारा लिया गया था, जिसे बाद में टीवी चैनल पर प्रसारित किया। 

ये भी पढ़ें-

दुर्दांत अपराधी के इंटरव्यू ने मचाई खलबली

बता दें, मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई के एक के बाद एक सामने आये दो इंटरव्यू ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी थी।  मामले की जांच के लिए सीनियर आईपीएस ऑफिसर प्रबोध कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। ढेड़ साल तक चली जांच की रिपोर्ट आखिरकार कोर्ट को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरव्यू का एक वीडियो जयपुर सेंट्रल जेल से लिया गया। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई 21 दिनों तक जयपुर में था। उसके गुर्गों ने दुर्गापुर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी के प्रतिष्ठान पर फायरिंग की थी। बदमाशों ने कारोबारी से 5 करोड़ की डिमांड की थी। जांच में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद पता लगा उनका कनेक्शन लॉरेंस है। 

कब लिया गया लॉरेंस का इंटरव्यू ?

वहीं, लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर लाने और ले जाने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। 15 फरवरी 2023 को बठिंडा से जयपुर लाते समय, पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था थी। इस दौरान इंटरव्यू की संभावना को एसआईटी टीम ने नकार दिया है। पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को 15 फरवरी को जयपुर लाई और उससे पूछताछ की गई। 16 दिनों की पुलिस रिमांड के बाद उसे 3 मार्च को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जिसके बाद 3 मार्च को उसे जयपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया। जहां से 7 मार्च को वह भंटिडा रवाना हो गया। हालांकि इस दौरान उसे जेल में नहीं रखा गया। लॉरेंस ने 7 मार्च की रात गार्ड रूम में बिताई थी। वह जेल में दाखिल 8 मार्च को हुआ थ। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका इंटरव्यू शूट 3-6 मार्च के बीच में हुआ। जब वह जयपुर सेंट्रल जेल में बंद था। जिसे टीवी चैनल ने 14-17 मार्च के बीच प्रसारित किया। एसआईटी ने राजस्थान पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी और सबूत पेश किए, जिसके बाद जयपुर के लालकोठी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।