Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सांसद राजकुमार रोत पर निशाना साधा, बोलें...

'आदिवासी हिंदू नहीं मामले' को लेकर अभी भी बयानबाजी और कयासों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में बांसवाड़ा जिले में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक हुई,

मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सांसद राजकुमार रोत पर निशाना साधा, बोलें...

हाल ही में बांसवाड़ा जिले में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने BAP (भारत आदिवासी पार्टी) पर निशाना साधा. अप्रसन्न खराड़ी ने कहा कि BAP के नेता और सांसदों का कहना है कि आदिवासी हिंदू नहीं है.

ये भी पढ़े-

सिर्फ कुछ महीनों पहले ही बनी BAP के नेता लंबे समय से सनातन हिंदू समाज का अंग रहे हैं. अब आदिवासी जनजाति लोगों को भटका कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे हिंदू नहीं. बिना नाम लिए राजकुमार रोत की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि फिर वे व्रत त्यौहार, मंगलसूत्र, सिंदूर न करें. बाप के नेता यह भी कहा कि पूर्वज क्या करते थे? वह कैसे भूल गए कि हमारे पूर्वज राम-राम और जय गुरु करते आए हैं.

खराड़ी ने महिलाओं से जुड़ी परंपरा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आदिवासी समाज की महिलाएं सिंदूर,बिंदी और मंगलसूत्र न पहनें तो क्या करें? आए दिन राजनौतिक पार्टियां आती हैं और तरह-तरह की बातें करती हैं. कुछ नए फतवे जारी करती हैं. कहतीं- महिलाओं को चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए, सिंदूर नहीं लगना चाहिए. बिंदी नहीं लगानी चाहिए. तो यह बता दें कि क्या करना चाहिए?

ये भी पढ़े-

आगे मंत्री खराड़ी ने कहा - BAP आदिवासी परिवार से जुड़ी हुई पार्टी तो अब अध्यादेश जारी कर रही है. उसकी मानें तो वह किसी सरकारी और कानूनी आदेशों की पालन नहीं करेंगे. नए अध्यादेश जारी करेंगे, उन्हें लोगों को मानना होगा. खराड़ी बोले- ऐसे तालिबानी अध्यादेश यहां नहीं चलेंगे. भारत एक लोकतंत्र देश है और यहां अभिव्यक्ति की आजादी है, बंटवारा करने की नीतियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसका उद्देशय यह नहीं की राष्ट्र हित और देश हित पर बटवारा करने की नीतियों को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.