खींवसर में विकास नहीं, केवल जातिवाद की राजनीति, Bharat Raftar के Exclusive Interview में बेनीवाल पर बरसे बीजेपी नेता
भारत रफ्तार के खास इंटरव्यू में बोले बीजेपी नेता धनंजय सिंह खींवसर। उन्होंने आरोप लगाया कि बेनीवाल का राजनीति में मुख्य उद्देश्य हिन्दू समुदायों को बांटकर वोट हासिल करना है।
धनंजय सिंह ने खींवसर के मुद्दों पर हनुमान बेनीवाल को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बेनीवाल का राजनीति में मुख्य उद्देश्य हिन्दू समुदायों को बांटकर वोट हासिल करना है और उन्होंने खींवसर में विकास के लिए कोई ठोस काम नहीं किया।
वीडियो देखें -
हेलिकॉप्टर से आने के दावे झूठे : धनंजय सिंह
धनंजय सिंह ने बेनीवाल के हेलिकॉप्टर से आने के दावों को झूठा करार दिया और चुनौती दी कि वो अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वास्तविक सफलता दिखाएं। उन्होंने बेनीवाल के पिछले 15 सालों में खींवसर में विकास की कमी की ओर इशारा किया और कहा कि जनता उनके खोखले वादों से परेशान हो चुकी है।
जातिवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप
धनंजय ने बेनीवाल पर जाति की राजनीति को बढ़ावा देकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह की राजनीति से समाज में केवल फूट पड़ती है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा खींवसर में किए गए विकास कार्यों और सार्वजनिक सेवाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने क्षेत्र में ठोस विकास कार्य किए हैं और जनता के लिए सेवाएं उपलब्ध कराई हैं।
राहुल गांधी पहले इतिहास की शिक्षा लें : धनंजय
इसके साथ ही धनंजय ने राहुल गांधी को इतिहास की शिक्षा लेने की सलाह दी ताकि वे अपने बयानों में सावधानी बरत सकें और लोगों को गुमराह न करें। उन्होंने कहा कि वोटरों को अब वादों की बजाय वास्तविक विकास कार्यों की ओर देखना चाहिए, और जातिवादी राजनीति को खत्म कर एकता का समर्थन करना चाहिए।
धनंजय का ये बयान बताता है कि जनता अब राजनीति में जवाबदेही और सच्चाई चाहती है।