Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

पानी की समस्या से परेशान लोग, पार्षद के घर पहुंची महिलाएं

अलवर शहर के वार्ड 35 में पानी नहीं आया, तो वार्ड की 50 से अधिक महिलाएं पार्षद के घर पहुंची. वहां पार्षद को लेकर पंप हाउस आए.

पानी की समस्या से परेशान लोग, पार्षद के घर पहुंची महिलाएं

अलवर शहर के वार्ड 35 में पानी नहीं आया, तो वार्ड की 50 से अधिक महिलाएं पार्षद के घर पहुंची. वहां पार्षद को लेकर पंप हाउस आए. यहां आने पर विरोध जताया गया और चेताया गया कि पानी का समाधान नहीं किया गया तो रोड जाम करेंगे. वहीं पार्षद ने कहा कि AEN उनका फोन नहीं उठाते हैं. जनता परेशान है. बहुत घरों में तो पानी की बूंद तक नहीं आ रही. अफसर सुन नहीं रहे. पानी की वितरण सिस्टम खराब है. मनमर्जी करने से जनता परेशान है.

वार्ड पार्षद रविंद्र जैन ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे 50 महिलाएं उनके घर पहुंच गईं. उसके बाद हम सब पंप हाउस पर आए हैं. अब हालत ये है कि 5 मिनट भी पानी नहीं आया. आधे घरों में बिल्कुल पानी नहीं आया. कर्मचारियों के पानी के वितरण का सिस्टम सही नहीं है. वार्ड में 3 टैंकर लगाए हुए हैं. अब ये टैंकर कहां जाते हैं पता नहीं चलता है.

अधिकारी कहते हैं कि 3 घंटे पानी की टंकी भरी गई. लेकिन आमजन का कहना है कि पानी का वितरण सही नहीं है. इस कारण कहीं तो बिल्कुल पानी नहीं आ रहा कहीं दो मिनट आता है. पार्षद ने कहा कि अफसर फोन नहीं उठाते हैं. एएईएन बिल्कुल फोन नहीं उठाते हैं. यह समस्या वार्ड 36 के अल्कापुरी और फ्रेंड्स कॉलोनी में अधिक है.

महिला सुनीता ने कहा कि न बोरिंग का पानी आता है न सप्लाई का पानी आ रहा. अब टैंकर डलवाने के 500 रुपए खर्च करते हैं. दो-तीन महीनों से पानी की समस्या अधिक हो गई. इस कारण पार्षद को लेकर पंप हाउस पर पहुंचे हैं. अभी विरोध प्रदर्शन किया है, आगे रोड जाम करेंगे.

रिपोर्ट - सुधीर पाल