Viral Video: रसूख का रौब ! बेटे के साथ पुलिस गाड़ी, ट्रैफिक रूल की उड़ी धज्जियां, डिप्टी CM बोले- मेरा बेटा...
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो पुलिस एस्कॉर्ट के साथ जयपुर की सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर नाराज हैं। जानिए पूरा मामला।
रसूख और पावर के आगे तो बड़े-बड़े अधिकारी नसमस्तक हो जाते हैं, ये हम नहीं बल्कि वायरल हो रहा एक वीडियो कह रहा है। जो राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से जुड़ा हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जीप में चार युवक बैठकर जयपुर की सड़कों पर घूम रहे हैं, खास बात ये है कि इनके पीछे पुलिस गाड़ी एस्कॉर्ट करती नजर आ रही है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हड़कंप मच गया और वीडियो में दिखाई दे रहे है एक युवक की पहचान प्रेमचंद बैरवा के बेटे के तौर पर हुई। जीप सवार खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जिया उड़ा रहे हैं। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं मामला बढ़ने पर प्रेमचंद बैरवा का भी रिएक्शन सामने आया है। सबसे पहले आप वायरल हो रहा ये वीडियो देखिए-
वीडियो वायरल होने पर पुलिस की फजीहत
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ राजस्थान पुलिस को लोगों ने बुरा-भला कहना शुरू कर दिया। कई यूजर्स पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते दिखे कि आखिर किस तरह और क्यों नेताओं के बच्चों को खुली छूट दी जा रही है। वहीं, कई नेटिजंस ने बैरवा के बेटे पर एक्शन की मांग की है। बहरहाल, वीडियो में कितनी सच्चाई है भारत रफ्तार इसकी पुष्टि नहीं करता है।
क्या बोले प्रेमचंद बैरवा ?
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मेरा बच्चा अभी सीनियर स्कूल में पड़ता है, उसके साथ दिख रहे बच्चे स्कूल के दोस्त है। मैं पीएम मोदी का धन्यवाद देना चाहूंगा कि मेरे जैसे इंसान को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। वहीं, बेटे के वायरल हो रहे सवाल पर कहा कि डिप्टी सीएम बनने के बाद पैसे रसूख वाले लोग मेरे बेटे को अपने साथ बिठाते हैं तो उसे भी अच्छी गाड़ी को देखना का मौका मिला है, वह अभी 18 साल का भी नहीं है। वहीं परिवहन विभाग के नियमों का पालन न करने पर कहा कि विपक्ष कुछ भी कहते रहे इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता, जीप के पीछे पुलिस की गाड़ी सुरक्ष के लिहाज से चल रही थी एस्कॉर्ट वगैरा कुछ भी नहीं था। मैं बच्चों को कोई भी दोष नहीं दूंगा। बता दें, वायरल हो रहे वीडियो में जो गाड़ी जीप के पीछे चलते हुई दिखाई दे रही है वह परिवहन विभाग के नाम पर रिजस्टर्ड है। ये विभाग डिप्टी सीएम बैरवा के पास है। बहरहाल, इस मसले पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं हर कोई मामले की जांच की मांग कर रहा है।