अनीता चौधरी हत्याकांड: रिश्तों के भंवर में खेला गया खूनी खेल, गुलामुद्दीन कातिल या फिर कोई और? जानें वायरल ऑडियो का सच!
जयपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या का मामला उलझता जा रहा है। पुलिस की जांच किस ओर इशारा कर रही है? क्या है सुनीता का कनेक्शन? जानिए इस सनसनीखेज मामले की ताज़ा जानकारी।
खबर राजस्थान से है। जहां दिवाली के दिन ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस दिन पर दिन उलझता जा रहा है। शव मिले चार दिन हो गए हैं हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। पुलिस प्रशासन से लचर रवैये से तंग आकर मृतका के परिवारवाले धरने पर बैठ गए और कहा कि जब तक उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव नहीं मिल जाता वह धरने खत्म नहीं करेंगे। बता दें, ये केस दिन पर दिन उलझता जा रहा है। बीते दिनों मृतका के पति मनमोहन का सुनीता नाम की महिला के साथ बातचीत करते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ था। जहां महिला ने भी अपनी हत्या जताई थी।
ये भी पढ़ें-
अनीता चौधरी की सहेली है सुनीता
पुलिस की मानें तो सुनीता अनीता चौधरी की दोस्ती है। अभी तक मामले में जो जांच-पड़ताल की गई है शक की सुई गुलामुद्दीन पर है जो अनीत के ब्यूटी पार्लर के बगल में ड्राईक्लीन की दुकान चलाता था। पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को हिरासत में लिया था, उसने हत्या में शामिल होने की बात कबूल की थी हालांकि पुलिस के गिरफ्त से गुलामुद्दीन अभी भी दूर है। इसी बीच उसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,जहां वह दुकान से बैग खरीदता नजर आ रहा है। पुलिस ने इस हत्या को लूट से जुड़ा बताया था हालांकि, ये बात किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही क्योंकि अनीता खुद गुलामुद्दीन के घर गई थी।
पहेली बना मर्डर केस
हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ये तय नहीं कर पा रही है मामला ऑनर किलिंग या फिर सुपारी और या जमीनी विवाद। लगातार सामने आ रहे एंगल्स ने हत्या को रिश्तों के भंवर में फंसा दिया है। हत्या का मुख्यारोपी गुलामुद्दीन को अनीता मुंहबोला भाई कहती थी,यहां तक जब उसने मकान खरीदा था तो अनीता ने उसकी 12 लाख की मदद भी की थी ऐसे में अनीता की हत्या क्यों की गई ये सबसे बड़ा सवाल है। गुलामुद्दीन के साथ पुलिस को सुनीता की तलाश है। जिसका ऑडियो वायरल हुआ था। सुनीता अनीता के साथ एक ही पार्लर में काम करती थी लेकिन अब उसने गंगाना में अपना ब्यूटी पॉर्लर खोल लिया है। ऑडियों में वह खुद की हत्या होने की आशंका भी जता रही थी। आखिर उसे किससे खतरा है और वह ऐसे क्या जानती थी,जिस वजह से उसकी जनता को खतरा है। ये सभी सवालों के जवाब पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है।