Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Baran Eid Milad Un Nabi: जुलूस में शामिल लोग और पुलिस आमने-सामने, गंभीरता देखते हुए इलाका बना छावनी!

Baran Eid Milad Un Nabi News: पुलिस ने ईद-मिलादुन्नबी के लिए एक रुट तय किया था। लेकिन जुलूस में शामिल लोग उससे हटकर आगे जाने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी वजह से बवाल हो गया। पुलिस को शहर के प्रताप चौक पर माहौल संभालना मुश्किल हो गया। हालांकि पुलिस ने हालात काबू में कर लिया है। 

Baran Eid Milad Un Nabi: जुलूस में शामिल लोग और पुलिस आमने-सामने, गंभीरता देखते हुए इलाका बना छावनी!
Baran Eid Milad Un Nabi News

Baran Eid Milad Un Nabi News: पूरे देश में ईद-मिलादुन्नबी की धूम है। मुस्लिम समूदाय के लिए ईद-मिलादुन्नबी का अवसर काफी बड़ी अहमियत रखता है। इसलिए मुस्लिम समाज ईद-मिलादुन्नबी को बड़े ही धूमधाम से मनाता है। लेकिन सड़कों पर निकले जुलूसों से पुलिस का काफी चौकन्ना रहना पड़ता है। जरा ही लापरवाही बड़ी दुर्घटना की वजह बन जाती है। तो के बारां से पुलिस और ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। 

राजस्थान के बारां में जुलूस के दौरान हंगामा!

राजस्थान के बारां जिले में ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हंगामा हो गया है। जहां पर जुलूस में शामिल लोग और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं। मामले की शुरुआत पुलिस द्वारा तय रुट को फॉलो न करने से हुई। दरअसल, पुलिस ने जुलूस के लिए एक रुट तय किया था। लेकिन जुलूस में शामिल लोग उससे हटकर आगे जाने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी वजह से बवाल हो गया। पुलिस को शहर के प्रताप चौक पर माहौल संभालना मुश्किल हो गया। हालांकि पुलिस ने हालात काबू में कर लिया है। 

क्यों बनी तनाव की स्थिती?

इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने जुलूस में शामिल लोगों से तय रूट पर आगे बढ़ने की अपील की। इस दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। जब पुलिस इस आपत्ति पर कठोरता दिखाई गई, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की। 

पूरे इलाके में तैनात हुई पुलिस

इस प्रकरण के बाद ये धार्मिक जुलूस आगे निकाला जा रहा है। जो लोग पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई देंगे, उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही जा रही है। ये बवाल बात आगे न बढ़े, इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी खुद काफिला लेकर मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वैसे आपको बता दें, दो दिन पहले ही राजस्थान के शाहपुरा जिले में जलझूलनी एकादशी के मौके पर पीतांबर राय महाराज के (बेवाण) जुलूस पर पथराव हुआ था, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. पथराव में एक महिला समेत कई युवकों के चोट आई थीं।