Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan By-Election: बदजुबानी में बदली बयानबाजी, उपचुनाव में बेनीवाल समेत इन नेताओं ने तार-तार की शब्दों की मर्यादा !

राजस्थान में उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी भी तल्ख होती जा रही है। नेता अब विकास के मुद्दों से हटकर व्यक्तिगत हमले और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। हनुमान बेनीवाल, रघु शर्मा, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, और हरीश मीणा का नाम शामिल है।

Rajasthan By-Election: बदजुबानी में बदली बयानबाजी, उपचुनाव में बेनीवाल समेत इन नेताओं ने तार-तार की शब्दों की मर्यादा !

राजस्थान में उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी तेवर भी तल्ख होते जा रहे हैं। पहले तो नेता एक दूसरे पर विकास के मुद्दों को लेकर हमला कर रहे थे लेकिन अब यह बात व्यक्तिगत टिप्पणी और अभद्र भाषा तक पहुंच गई है। यहां तक कई नेताओं ने दूसरी पार्टी पर निशाना साधने के लिए शब्दों की सीमा लांघ दी है। आज हम आपको नेताओं के बारे में बताएंगे जो चुनाव में बदजुबानी करने से बाज नहीं आ रहे।

ये भी पढ़ें-

दिव्या मदरेणा पर बेनीवाल का बयान 

लिस्ट में पहला नाम नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल का है। उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर सीट से प्रत्याशी हैं। पत्नी के लिए प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा पर जमकर हमला बोला और कुछ ऐसी बातें बोली जो उन्हें एक सांसद के तौर पर नहीं बोलनी चाहिए। बेनीवाल ने कहा था कि मैं सुबह 4:00 बजे या फिर शाम को अपनों का दरवाजा खटखटाकर वोटों मांगू तुमसे क्या मतलब है। तुम्हें पता नहीं है लेकिन तुम्हें ही याद करके आजके छोरे सीडी चलाते हैं। तुम्हारे दादाजी और पिताजी ने क्या किया है। सिवाये जोधपुर और नागौर को बर्बाद करने के अलावा। गौरतलब है, भंवरी देवी कांड में दिव्या के पिता महिपाल मदेरणा का नाम सामने आया था। उनकी कई अश्लील सीडी भी चर्चा का विषय बनी थी। बेनीवाल ने इन्हीं सीडी का जिक्र कर मदरेणा को घेरने की कोशिश की। 

कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने दिया विवादित बयान 

जबकि दूसरी ओर अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने भी चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा को आधे हाथ लेने के चक्कर में ऐसा बयान दे दिया कि जो अब उनके लिए मुसीबत लेकर आया है। रघु शर्मा ने कहा था कि अगर राजस्थान में बीजेपी जीती है तो यहां पर वह कत्लेआम मचाएगी। इससे इतर जुबान पर कंट्रोल न रखने पर राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी किसी से पीछे नहीं है। उन्होंने अल्पसंख्यकों का वोट पाने के लिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को सही बताते हुए संविधान तक का हवाला दे दिया था। 

किसी से पीछे नहीं सांसद हरीश मीणा 

विवादित बयान देने में सवाई माधोपुर से कांग्रेस के सांसद हरीश मीणा भी किसी से पीछे नहीं है। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस को चोरों और उठाईगिरं से ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। यह लोग भाड़े के आए हैं, कोई नहीं जानता कि कब ये पाला बदल लें। हरीश मीणा का ये बयान देवली उनियारा सीट से कांग्रेस के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा से जोड़कर देखा जा रहा था।