Rajasthan By-Election: उपचुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने पकड़ी 92 करोड़ की नकदी, सोना-चांदी भी हुआ बरामद
राजस्थान में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 7 जिलों से अब तक 92 करोड़ रुपए की नकदी, अवैध शराब, और मादक पदार्थ जप्त किए गए हैं।
खबर राजस्थान से है। उपचुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ पुलिस की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न एजेसियां काम कर रही हैं। अभी तक निगरानी दलों ने प्रदेश के 7 जिलों से अब तक कुल 92 करोड़ रुपए की नकदी, अवेध शराब सहित कई अन्य चीजें जप्त की हैं। जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा जप्ती सलूंबर, चौरासी और दौसा विधानसभा सीट से हुई है।
ये भी पढ़ें-
42 लाख के मादक पदार्थ किये सीज
ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है। जिसे देखते हुए आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अभी तक जांच में कुल 4.2 करोड़ की नकदी पकड़ी गई है। जबकि 5 करोड़ की अवैध शराब और 42 लाख की कीमत से ज्यादा के मादक पदार्थ भी जप्त किए गए हैं। वही, सोने चांदी की बात करें पुलिस 1 करोड़ की कीमत से ज्यादा धातुओं को सीज कर चुकी हैं। पुलिस ने ज्यातार कार्रवाई दौसा, नागौर और अलवर में की है।
दौसा- झुंझुनू में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
लिस्ट में पहला नाम दौसा जिले का है। यहां से पुलिस ने एक वाहन में लगभग दो करोड़ रुपए की नकद राशि बरामद की थी। जबकि बीते दिनों झुंझुनू में नाकेबंदी के दौरान एक वाहन में चार लाख रुपये और 35 लख रुपए का सोना बरामद हुआ था। इसी तरह अलवर जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था जहां दो कारों में टोटल 37 लाख रुपए बराबर किए गए थे। चुनाव से पहले अवैध शराब की धरपकड़ भी तेज कर दी गई है। दौसा में एक कंटेनर के अंदर परिवहन विभाग में 23 लख रुपए की अवैध शराब पकड़ी थी। गौरतलब है, राजस्थान में 13 नवंबर को 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं।