Rajasthan News: हार से गुस्साए बेनीवाल, बीजेपी पर फोड़ा ठीकरा, दे डाला बड़ा बयान
राजस्थान उपचुनाव में खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल की हार के बाद आरएलपी का विधानसभा में अस्तित्व समाप्त। बीजेपी प्रत्याशी रेवंत डांगा की जीत। बेनीवाल ने हार स्वीकार करते हुए जनता को संबोधित किया, भावुक भाषण का वीडियो वायरल। जानें क्या बोले बेनीवाल और हार के क्या हैं मायने?
राजस्थान में सात सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पांच सीटें जीतकर कांग्रेस को चारों-खाने चित्त कर दिया हो लेकिन सबसे उसकी हार ज्यादा खींवसर किंग कहे हनुमान बेनीवाल की चर्चा हो रही है। खींवसर की जनता ने बेनीवाल को सिरे से नकारते हुए बीजेपी को चुना। उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रेवंत डांगा बाजी मार ले गए। उनकी जीत के साथ विधानसभा में आरएलपी का अस्तित्व खत्म हो गया है। हार की शिकन उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। इसी बीच हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जहां वह बीजेपी पर बयान देते नजर आये।
ये भी पढ़ें-
हार के बाद जनता से क्या बोले बेनीवाल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, हनुमान बेनीवाल लोगों को संबोधित करते हुए हैं कि मैंने आपने कभी नहीं कहा अगर नहीं जिताओगे तो मूंछ मुंडवा लूंगा, दाढ़ी कटवा लूंगा। मैं कभी नहीं गिड़गिड़ाया। ऐसा करता तो पांच-छह हजार वोट और बढ़ जाते। लोकतंत्र के अंदर वोट मांगने के लिए इस तरह गिड़गिड़ाना नहीं चाहिए। आखिरी वक्त तक खींवसर की जनता हमारे साथ रही। पहले मेरे पिता फिर मैं और मेरे भाई को आपने विधानसभा पहुंचाया। पत्नी को भी 95 हजार वोट देने के लिए शुक्रिया। आपने हमारे घर पर आशीर्वाद बनाये रखा है। नौजवान बिल्कुल भी चिंता न करें। हम आपके साथ थे और रहेंगे।
बैकफुट पर आये हनुमान बेनीवाल
उपचुनाव में हार के बाद सबसे ज्यादा हनुमान बेनीवाल की हो रही है। उनपर बीजेपी सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान भारी पड़ गया। जहां उन्होंने कहा था अगर खींवसर में बीजेपी हार गई तो वह अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे। इस बयान से खींवसर की राजनीति पर असर पड़ा। कयास लगाये जा रहे थे चुनावी ने जातीय मोड़ ले लिया है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वोट रेवंत डांगा के पक्ष में गया। बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा, बेनीवाल से खींवसर छीनने के बाद किस तरह से डांगा जनता के लिए विकास कार्य करते हैं।