Rajasthan News: दहशत में दौसा, पैंथर के शिकार से दहला गांव, वन विभाग बेखबर
राजस्थान के दौसा में पैंथर का आतंक, ग्रामीण दहशत में, वन विभाग की निष्क्रियता के खिलाफ प्रदर्शन, जानवरों का शिकार, आंदोलन की चेतावनी। पूरी खबर यहां पढ़ें।
खबर राजस्थान से है। जहां पैंथर और तेंदुएं का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले उदयपुर से सटे ग्रामीण इलाकों में आदमखोर तेंदए ने जमकर उत्पात मचाया था। इसी बीच एक बार फिर शहर के बाद अब दौसा जिले में पैंथर का आतंक है। जहां कोलवा थाना इलाके में लगातार हो रही पैंथर की मूमेंट से ग्रामीण दहशत में है। देर रात ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ पैथर की तलाश में निकले लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें-
अभी तक जानवरों को शिकार बना रहा पैंथर
जानकारी के अनुसार शिकार के लिए गांव के आसपास पैंथर की चहलकदमी बढ़ गई है। वह अभी तक दो गायों और भेड़ों को अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीणों का आरोप है शिकायत के बाद भी अभी तक वन विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया है वह बस खानापूर्ति कर रहा है। वहीं, इस बारे में वन विभाग का कहना है, पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है हालांकि इसमें कोई भी खुराक नहीं रखी गई है।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
वहीं, ग्रामीणों का कहना है वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है तबजाकर वह पिंजरे में खान रखेंगे। पैंथर के डर से गांव के लोग अकेले बाहर नहीं निकल रहे हैं। बच्चों को बाहर नहीं छोड़ सकते हैं बावजूद इसके पैंथर को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। वहीं, लोगों का कहना है अगर पैंथर को नहीं पकड़ा गया तो वह आंदोन करेंगे।