Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: मातम में बदली परिवार की खुशियां, हादसे ने ली 11 लोगों की जान, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान के धौलपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें स्लीपर कोच और टेम्पों की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Dholpur News: मातम में बदली परिवार की खुशियां, हादसे ने ली 11 लोगों की जान, पढ़ें पूरी खबर

खबर राजस्थान के धौलपुर से है। जहां स्लीपर कोस बच और टैपों की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में 11 लोगों के मरने की खबर है,जबकि तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं। मृतकों में 8 बच्चे दो महिलाएं और एक पुरुष है। हादसा इतना भयंकर था कि टेप्पों के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुखार सुन स्थनीय लोगों की रूह कांप उठी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। जैसे ही जानकारी मृतकों के परिवार वालों को लगी, कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीएमओ ऑफिस की ओर से घटना पर दुख जताया गया है। 

PMO ऑफिस ने ट्वीट करते हुए लिखा- राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है। 

तेज रफ्तार ने ले ली 8 जानें 

जानकारी के अनुसार, घटना बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के NH-11 B पर सुनीपुर गांव के पास हुई। जब बाड़ी कस्बे के रहने वाले नहून अपने रिश्तेदारों के घर से लौट रहे थे। वह परिवार के साथ टैंपों से घर आ रहे थे, इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसा इतना भीषण था, 11 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया,जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है ज्यादातर मृतक एक ही परिवार के थे, जो भात कार्यक्रम से वापस लौट रह थे। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। 

ये भी पढ़ें-

गम में बदल गईं खुशियां 

वहीं, पुलिस ने बताया कि देर रात बाड़ी थाना क्षेत्र में टैंपों और बस की टक्कर की सूचना मिली थी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जो बाड़ा कस्बे के रहने वाले थे। इनमें से ज्यादातर लोग एक परिवार के या फिर पड़ोसी थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के बाहर परिजनों की भीड़ लगी हुई है, कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है कि अब उनके जिगर का टुकड़ा नहीं रहा। फिलहाल पुलिस का कहना है, हादसे की क्यों हुआ इसकी जानकारी नहीं है। घटना का कारण पता लगाया जा रहा है जो भी आरोपी होगा उस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

धौलपुर से भारत रफ्तार के लिए राहुल शर्मा की रिपोर्ट