Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur news: स्कूल के पीछे छुपकर बना रहे थे ये मास्टरप्लान, पुलिस को मिली सूचना, घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

Dholpur news: सूचना मिली थी कि कुछ लोग मिलिट्री स्कूल के पीछे जंगलों में बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार भी मौजूद हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर सीओ सिटी तपेंद्र मीणा के नेतृत्व में डकैती की योजना बना रहे पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

This browser does not support the video element.

Dholpur news: के सदर थाना पुलिस के साथ डीएसटी और क्यूआरटी टीम ने मिलिट्री स्कूल के पास जंगलों में डकैती की योजना बनाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से पुलिस ने पांच देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी जंगलों में छुपकर डकैती की योजना बना रहे थे।

घेराबंदी करके पुलिस ने डकैतों को किया गिरफ्तार

इस घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मिलिट्री स्कूल के पीछे जंगलों में बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं। जिनके पास अवैध हथियार भी मौजूद हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर सीओ सिटी तपेंद्र मीणा के नेतृत्व में डीएसटी, क्यूआरटी और सदर थाना पुलिस की टीम का गठन किया गया। एसपी के निर्देश पर गठित की गई पुलिस की टीम ने जंगलों की चारों ओर से घेराबंदी कर ली। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए डकैती की योजना बना रहे पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें

पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस किए बरामद

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पुलिस की टीम ने डकैती की योजना बनाते हुए रामलखन (26) पुत्र लायकसिंह निवासी चैंचीपुरा थाना मनियां, विष्णु (24) पुत्र रामप्रसाद निवासी चैंचीपुरा थाना मनियां जिला धौलपुर, रामदीन (24) पुत्र फूलसिह निवासी मानपुर का पुरा थाना कौलारी, बबलूसिंह (38) पुत्र साहबसिंह निवासी नरीपुरा थाना खेरागढ जिला आगरा उत्तर प्रदेश और हरवीर सिंह (28) पुत्र छोटेलाल निवासी नयापुरा थाना बाडी सदर जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। जिनके पास से पांच देसी कट्टा और साथ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट- राहुल शर्मा

बाइट- रामनरेश मीणा ( थाना प्रभारी)