Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sawaimadhopur news: बारिश की मार झेल रही जनता के लिए मंत्री किरोड़ी लाल के 'हवाई' दावे क्या कहते हैं !

जिले में हुई अतिवृष्टि से हुए व्यापक नुकसान को लेकर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि जिले में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सरकार पूरी तरह से भरपाई करेगी।

Sawaimadhopur news: बारिश की मार झेल रही जनता के लिए मंत्री किरोड़ी लाल के 'हवाई' दावे क्या कहते हैं !

 सूबे के कृषि एवं आपदा प्रबंधक मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने विगत दिनों जिले में हुई अतिवृष्टि को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और फूल उत्कृष्टता केंद्र में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं और अतिवृष्टी से प्रभावित लोगों की समस्याएं जल्द दूर करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन

जिले में हुई अतिवृष्टि से हुए व्यापक नुकसान को लेकर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि जिले में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सरकार पूरी तरह से भरपाई करेगी। अतिवृष्टि से चाहे फसलों का नुकसान हुआ हो या किसानों, व्यापारियों, आमजन का, अमीर का, गरीब का, जवधन का सभी नुकसान की भरपाई की जायेगी । जिले में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही सर्वे करवाकर नुकसान की भरपाई कराई जायेगी। जिले में जो भी पुलिया और सड़क छतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें जल्द ही सर्वे करवाकर सार्वजनिक निर्माण विभाग से ठीक करवाया जायेगा ।

हर एक की समस्या को सुना

जनसुनवाई के दौरान डॉक्टर किरोडी ने आमजन कहा कि आप जरा भी चिंता ना करें,आप के नुकसान की भरपाई की जायेगी। जनसुनवाई के दौरान अधिकतर वो लोग थे जिनका बारिश के चलते नुकसान हुआ है। डॉक्टर किरोड़ी ने सभी लोगों को नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया है ।

रिपोर्ट- बजरंग सिंह