Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में SI के गर्दन के आर-पार निकली लोहे की रॉड, मचा पुलिस महकमे में हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

डूंगरपुर जिले के कारखंडा गांव के सुभाष परमार प्रतापगढ़ की रिजर्व पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। रात वे अपने एक अन्य साथी के साथ जीप में सवार होकर मंदसौर की ओर जा रहे थे। मचलना घाटी के पास सड़क के बीचोंबीच लोहे की सरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी।

राजस्थान में SI के गर्दन के आर-पार निकली लोहे की रॉड, मचा पुलिस महकमे में हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान के प्रतापगढ़ के हथुनिया क्षेत्र में प्रतापगढ़-मंदसौर रोड पर हथुनिया चौकी के पास शुक्रवार रात सड़क हादसे में एक एसआई की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और एसआई के शव के साथ घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शनिवार सुबह एसआई के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़िये - 

SI के पद पर तैनात
पुलिस ने बताया कि डूंगरपुर जिले के कारखंडा गांव के सुभाष परमार प्रतापगढ़ की रिजर्व पुलिस लाइन में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। रात वे अपने एक अन्य साथी के साथ जीप में सवार होकर मंदसौर की ओर जा रहे थे। मचलना घाटी के पास सड़क के बीचोंबीच लोहे की सरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। जीप उससे टकरा गई। जीप उससे टकरा गई। लोहे की रॉड जीप में सवार सब इंस्पेक्टर परमार की गर्दन में जा लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
हादसे में जीप चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर हथुनिया थाना प्रभारी इंद्रजीत परमार, पुलिस उपाधीक्षक हैरंब जोशी आदि भी मौके पर पहुंचे। घायल को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को भी जिला अस्पताल लाया गया। इधर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

गार्ड ऑफ ऑनर देकर और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि
पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया। रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने मृतक को श्रद्धांजलि दी। हादसे में मौत के बाद आज सुबह पुलिस लाइन में एसपी लक्ष्मण दास समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने मृतक सब इंस्पेक्टर सुभाष परमार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मृतक के परिजन भी मौजूद रहे। मृतक का अंतिम संस्कार डूंगरपुर जिले के मृतक के गांव कारखंडा में किया गया।

दो बेटे, पत्नी ग्राम विकास अधिकारी
एसआई सुभाष परमार के दो बेटे हैं। परमार की पत्नी लीला बुझ वर्तमान में सिद्दी में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। परमार की पत्नी बांकोड़ा उप-तहसील के मोवाई में भी लंबे समय तक ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत रही हैं। बेटा जयशील कोटा में आरएएस की तैयारी कर रहा है और वैभव उदयपुर में एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।

परमार ने कोलखंडा पाल में परिवार के साथ मनाई राखी – मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के सुभाष परमार रक्षाबंधन पर अपने घर कोलखंडा पाल लेडिया फला आए और परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।लोगों ने बताया कि परमार मिलनसार, मृदुभाषी व व्यवहार कुशल थे।

कहां-कहां तैनात रहे
परमार की पहली नियुक्ति न्यायाधीश कार्यालय डूंगरपुर में लिपिक के पद पर 2013 में हुई थी। 2015 में वे धनाधिकारी अरथुना जिला बांसवाड़ा, 2017-18 चित्तौड़गढ़ तथा 2019-2021 से थानाधिकारी प्रसाद जिला उदयपुर तथा वर्तमान में प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में हैं। परमार की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीवाड़ा तथा बाद की शिक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनकोड़ा में हुई।