Rajasthan Weather: अक्टूबर में गर्मी की मार! राजस्थान में तापमान 40 डिग्री के पार, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
राजस्थान में मानसून की वापसी शुरू हो गई है, अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसून खत्म होने का अनुमान है। जाने, मानसून विदाई से पहले राज्य में कैसा रहेगा मौसम।
राजस्थान में इन दिनों मानसून की वापसी शुरू हो गई है। 25 जून से लेकर सितबंर महीने के आखिर तक बदरा जमकर बरसे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रदेश में अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसून खत्म हो जाएगा। ऐसे में जाते-जाते भी बादल जमकर बरस रहे हैं। पूर्वी-पश्चिम राजस्थान के जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। बता दे, कई जिलों में अभी भी घने बादल छाये हुए हैं। मौसम विभाग की मानें तो 5-6 अक्टूबर के बीच बीकानेर संभाग के अलावा दक्षिण राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि राजस्थान में के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
ये भी पढ़ें-
बादलों की आवाजाही का तापमान में अंतर
बता दें, राजस्थान में बीते 3 दिनों में बादलों की आवजाही बनी हुई है। जिससे टेपरेंचर भी लगातार बढ़ रहा है। कई जिलों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था हालांकि बादलों ने अधिकतम पारा बढ़ने से रोक रखा है। बीते दिन राज्य के 33 जिलों में 25 जिलों में तापमान 35 डिग्री के आसपास रहा। वहीं पश्चिमी राजस्थान के पाली,जोधपुर, नागौर में बादल छाए रहे।
प्रदेश मे अक्टूबर में बढ़ रही गर्मी
राजस्थान में बारिश के बाद फिर से गर्मी का अहसास होने लगा है। सोमवार को जयपुर का तापमान 27 डिग्री, फलौदी में 39.4 डिग्री,अजमेर 35.5 डिग्री, कोटा 35.4 डिग्री, सीकर 35.5 डिग्री, बाड़मेर 38 डिग्री और बीकानेर 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में एक बार फिर बढ़ती गर्मी को परेशान कर दिया है। जहां तक मानसूनी बारिश की बात करें तो राजस्थान में 2023 के मुकाबले इस साल 58 फीसदी बारिश ज्यादा हुई है।