Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan news: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, TOLL पर निजी वाहनों को...

पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश के राज्य राजमार्ग पर चालू टोल निजी वाहनों के लिए फ्री नहीं किए जाएंगे. 

Rajasthan news: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, TOLL पर निजी वाहनों को...

राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद प्राइवेट छोटे वाहनों के लिए टोल फ्री की मांग उठाई जा रही थी। लेकिन अब भजनलाल सरकार ने स्टेट हाईवे को टोल फ्री करने से मना कर दिया है.

ये भी पढ़े-

पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश के राज्य राजमार्ग पर चालू टोल निजी वाहनों के लिए फ्री नहीं किए जाएंगे. स्टेट हाइवे पर छोटे निजी वाहनों के लिए पूछे गए सवाल पर मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में इस संबंध में अपना जवाब दिया. 

मिनिस्टर दीया कुमारी ने बीजेपी  विधायक राधेश्याम बैरवा के सवाल पर लिखित जवाब देकर टोल मुफ्त करने से साफ इनकार किया है. सरकार की ओर से कहा  गया कि राज्य में स्टेट हाईवे पर चल रहे टोल पर प्राइवेट फोर व्हीलर वाहनों को टोल फ्री करने का कोई प्रस्‍ताव विचाराधीन नहीं है.

ये भी पढ़े-

2018 में वसुंधरा सरकार ने निजी वाहनों के लिए स्टेट हाइवे को मुफ्त कर दिया था. जिसके चलते निजी वाहन चालकों को स्टेट हाईवे पर टोल नहीं देना पड़ता था. 2018 में अशोक गहलोत सरकार आने के बाद इस फैसले को रद्द कर दिया था और स्टेट हाइवे पर टोल वसूली दोबारा शुरू की गई. वहीं भाजपा सरकार आने के बाद से फिर से स्टेट हाइवे को मुफ्त करने की मांग की जा रही थी. लेकिन अब सरकार ने इससे इनकार कर दिया है.