Rajasthan News: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, जानें कितना बढ़ जाएगा आपका बिल?
राजस्थान में एक बार फिर से बिजली उपभोक्ताओं की जेब में तगड़ा झटका लगने वाला है. सरकार बिजली कंपनियों की घाटा पूर्ति के लिए घरेलू उपभोक्ताओं से फिर से फ्यूल सरचार्ज की वसूली करने वाली है.
सूत्रों के मुताबिक 200 यूनिट से ज्यादा खपत करने वाले उपभोक्ताओं की फ्यूल सरचार्ज रिआयत को बंद कर दी गई है. पूर्व में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने पिछले वर्ष अगस्त में यह रिआयत दी थी. उस दौरान सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बिल में फ्यूल सरचार्ज में रिआयत देने का आदेश जारी किया गया था.
ये भी पढ़े-
बिजली विभाग के सूत्रों के मुताबिक फ्यूल सरचार्ज में रिआयत की राशि का बजट प्रावधान मार्च 2024 तक की ही बिलिंग पर किया जा रहा था. राजस्थान के डिस्कॉम्स ने ऊर्जा विभाग से पिछले दिनों इस बारे में मार्गदर्शन मांगा गया था. वहां से मिले संकेत के बाद अब फ्यूल सरचार्ज वसूली शुरू करने जा रही है. बिल में सरचार्ज की 61 पैसे प्रति यूनिट से अनुमान की गई है. हालांकि 200 यूनिट से कम बिजली का उपभोग करने पर अभी भी रिआयत को चालू रखा गया है.
फ्यूल सरचार्ज की वसूली बीते अप्रेल महीने से आरंभ की जाएगी. अगर आपका बिल प्रति माह 200 यूनिट से एक यूनिट भी ज्यादा आता है तो पूरे बिल पर फ्यूल सरचार्ज लगेगा. एक मोटे अनुमान के अनुसार इससे उपभोक्ताओं के मासिक बिल में 100 से 900 रुपये तक का इजाफा हो सकता है. प्रदेश के कुल उपभोक्ताओं में से 15 लाख उपभोक्ता 200 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपयोग कर रहे हैं. जबकि 1.14 करोड़ ऐसे उपभोक्ता हैं जो 200 यूनिट तक ही बिजली की यूज करते हैं.
बिजली पर छूट, छीजत और चोरी के चलते राजस्थान में बिजली कंपनियां तगड़े घाटे में जा रही हैं. बिजली कंपनियों का यह घाटा लगभग 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. वह डेढ़ लाख करोड़ के पास पहुंचने वाला है. इस घाटे को देखते हुए फ्री बिजली और बिजली के बिलों में छूट पर पहले से संकट के बादल गरज रहे है लग गए थे. फिलहाल 69.88 लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं का बिल शून्य आ रहा है. वहीं 10.09 लाख कृषि उपभोक्ताओं के बिल भी जीरो बिल आ रहे हैं.