Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan news: 2014 में हुआ था ट्रांसफर, 10 साल से जॉइन नहीं किया, भजनलाल सराकर ने लिया एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला

नरसिंह के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले विभाग के अधिकारियों ने उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

Rajasthan news: 2014 में हुआ था ट्रांसफर, 10 साल से जॉइन नहीं किया, भजनलाल सराकर ने लिया एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 10 साल से ड्यूटी से गायब अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है। सरकार ने आरएएस नरसिंह को बर्खास्त कर दिया है। सरकार ने कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि नरसिंह बिना किसी सूचना के पिछले 10 साल से अपनी ड्यूटी से गायब थे। सरकार बदलने के बाद भी नरसिंह अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटे और न ही उन्होंने इस बारे में संबंधित विभाग या वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी दी। जिसके बाद कार्मिक विभाग ने उन्हें बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़िए -

जानकारी के मुताबिक नरसिंह के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले विभाग के अधिकारियों ने उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। आरएएस अधिकारी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद भजनलाल सरकार ने कार्रवाई की है। सरकार ने नरसिंह को एक निकम्मा अधिकारी बताया है। 2014 में हुआ था नरसिंह का तबादला नरसिंह फरवरी 2014 में अलवर के बहरोड़ में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात हुए थे हालांकि तबादले के बाद नरसिंह ने कार्यभार नहीं संभाला और न ही विभाग को कोई सूचना भेजी।

भजनलाल सरकार की ओर से की गई कार्रवाई:

विभाग ने कई बार नरसिंह को कार्यभार नहीं संभालने के बारे में जानकारी दी, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। कोई जवाब नहीं मिलने और बिना बताए अनुपस्थित रहने के बाद विभाग को नया अधिकारी लगाना पड़ा। भजनलाल सरकार ने बिना बताए ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और विभाग की ओर से भेजे गए पत्र का जवाब नहीं देने पर आरएएस नरसिंह को पद से हटा दिया है। सरकार ने कहा कि अक्षम अधिकारी को पद से मुक्त करना जरूरी है। इससे विभाग का काम प्रभावित होता है।