Rajasthan News: 'पायलट भाग रहे थे, डोटासरा चुप थे', मीणा इस्तीफे पर आमने-सामने BJP-कांग्रेस
Rajastha: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। बीजेपी नेता संजय शर्मा ने गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर हमला बोला है, जबकि डोटासरा ने राजस्थान सरकार के 9 महीने के कार्यकाल को फ्लॉप बताया है।
राजस्थान में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जहां बीजेपी नेता-मंत्री किरोणी लाल मीणा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है। जहां बीजेपी वन मंत्री संजय शर्मा ने गोविंद सिंह डोटासरा को आड़े हाथों लिया है। कहा कि, डोटासरा जी को पहले अपने अंदर झाक कर देखना चाहिए, उनके राज में क्या-कुछ हुआ वो सबने देखना है। पायलट दिल्ली भाग रहे थे उनके राज में। सुनवाई नहीं हो रही थी। यहां तो जनता से लेकर मंत्री तक सभी की बात सुनी जाती है। बता दें, बीजेपी नेता का ये बयान डोटासरा के उस बयान पर आया है,जिसमें उन्होंने किरोड़ी मीणा के ढेड़ महीने से ज्यादा इस्तीफा लेकर घूमने, उस पर कार्रवाई होने पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में बीजेपी सरकार के 9 महीने के कार्यकाल को फ्लॉप बताया था।
ये भी पढ़ें-
मंत्री ने पायलट की नाराजगी का किया जिक्र
कैबिनेट मंत्री यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जो बीजेपी के कार्यकाल पर उंगली उठा रहे हैं पहले वह खुद से सवाल करें। डोटासरा जी के राज में सचिन पायलट को कितना सुना गया। छोटी-छोटी बात के लिए वह भागे-भागे डोल रहे थे। कभी दिल्ली तो कभी जयपुर। उस वक्त डोटासरा और अशोक गलहोत कहां थे, क्याउनकी बात को सुना गया था? कांग्रेस राज में सचिन पायलट के साथ क्या कुछ हुआ वो हम सब बहुत अच्छे से जानते हैं।
किरोड़ीलाल मीणा ने क्यों दिया इस्तीफा?
बता दें, किरोड़ीलाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के हारने के बाद इस्तीफा दे दिया था,हालांकि कई सूत्र बताते हैं कि वह किन्हीं और मुद्दों पर नाराज चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके समर्थक चहते हैं कि मीणा को डिप्टी सीएम का पद सौंपा जाए हालांकि ऐसा नहीं हो सका और मीणा कैबिनेट में शामिल किया। वहीं, मंत्री बनने के बाद उन्हें विभागों का बंटवारा भी पसंद नहीं आया है। उन्हें कृषि विभाग मिला लेकिन कृषि विपणन नहीं। उनकी हिस्से ग्रामीण विकास आया जबकि पंचायतीराज विभाग 5 मंत्रियों में बांट दिया गया।