Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: 50 रुपए की टिकट के लिए राज्यों में जंग ! महिला सिपाही से जुड़ा मामला, देखें Viral Video

राजस्थान रोडवेज में एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा टिकट देने से इनकार करने के बाद हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 50 से ज़्यादा बसों का चालान काट दिया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों राज्यों में तनाव पैदा हो गया है।

Rajasthan News: 50 रुपए की टिकट के लिए राज्यों में जंग ! महिला सिपाही से जुड़ा मामला, देखें Viral Video

बस में लड़ाई तो अब सामने देखी होगी लेकिन राजस्थान से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां महिला सिपाही की टिकट को लेकर जंग छिड़ गई और मामला दो राज्यों तक पहुंच गया। दरअसल, वाक्या राजस्थान परिवहन निगम से जुड़ा है। जहां बस कंडक्टर ने महिला सिपाही से टिकट मांगा था, जब उसने नहीं दियो मामला बढ़ गया। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की कई बसों का चालान कर दिया है। बताया जा रहा है महिला सिपाही हरियाणा पुलिस में है। वहीं इस घटना से बस चालकों में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें-

50 रुपए की टिकट के लिए दो राज्य

जानकारी के अनुसार, हरियाणा की एक महिला सिपाही राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही थी। जब बात टिकट देने की आयी तो वह नानुकर करने लगी। बस कंडक्टर की महिला पुलिसकर्मी से जोरदार बहस भी हुई। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है महिला कहतीहै वह किराया नहीं देगी। पुलिस का किराया फ्री होगा। जिस पर कंडक्टर उससे 50 रुपए मांगता है और कहता है। अगर इस बस में सफर करना है तो टिकट के पैसा देना ही होगा। इस दौरान अन्य लोग भी महिला पुलिसकर्मी से किराया देने के लिए कहते हैं लेकिन वह नहीं सुनती। कंडक्टर ने दो बार पुलिसकर्मी को बस से नीचे उतारने के लिए बस उतरवाई लेकिन वह नहीं उतरी। 

हरियाणा पुलिस ने काट दिये चालान

ये घटना अभी शांत नहीं हुई था कि प्रतिक्रिया में हरियाणा पुलिस ने बीते दो दिनों के अंदर राजस्थान रोडवेज की 50 से ज्यादा बसों के चालान काट दिये। इस रिएक्शन में दिल्ली पुलिस भी हरियाणा के साथ है। वहीं, दिल्ली पुलिस के अधिकारी का एक वीडियो भी वायरल है,जहां वह किसी से फोन पर कहता है जितना हो सकता हमनें फाइन लगाया है। ये चालान, लाइसेंस के बिना, सीट बेल्ट न लगाने, स्टैंड सवारी बैठाना,बदतमीजी करने पर काटे गये हैं। वहीं, इस घटना पर राजस्थान रोडवेज भी एक्टिव मोड पर आ गया है। जहां बस चालाकों को दिल्ली-हरियाणा में काटे जा रहे चालान के बारे में जानकारी दी गई है। बहरहाल,देखना होगा अब राजस्थान ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर इस मसले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।