Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: 'राजस्थान में कानून व्यवस्था की खराब हाल', RSS स्वयंसेवकों पर हमले के बाद खाचरियावास ने उठाई आवाज!

जयपुर में आरएसएस स्वयंसेवकों पर हुए हमले के बाद राजनीति गरमा गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की खराब हालत पर गंभीर चिंता जताई है।

Jaipur News: 'राजस्थान में कानून व्यवस्था की खराब हाल', RSS स्वयंसेवकों पर हमले के बाद खाचरियावास ने उठाई आवाज!

जयपुर में खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान RSS स्वयंसेवकों पर हुए हमले के बाद राजनीति गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री पद संभालने वाले प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस घटना पर भजनलाल सरकार हमला बोला है। इतना ही नहीं वह, घायलों आरएसएस कार्यकर्ताओं से मिलने सवाई माधवसिंह अस्पताल भी पहुंचे। खाचरियावास ने सीएम भजनलाल शर्मा का नाम लेते पूछा कि अगर राजस्थान में आरएसएस कार्यकरता सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा। 

ये भी पढ़ें-

CM भजनलाल शर्मा पर बरसे खाचरियावास 

खाचरियावास ने 'एक्स' पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा कि अगर शांति से मंदिर में बैठकर धार्मिक कार्यक्रम करने वाला आरएसएस का कार्यकर्ता भी राजधानी में सुरक्षित नहीं है, तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज़मीन पर उतरकर हालात देखने चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री कहाँ हैं? हम तो उन्हें ढूंढ रहे हैं, लेकिन मिल ही नहीं रहे। क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री अब राज्य में नहीं रहेंगे? या फिर जर्मनी, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका के दौरों में ही व्यस्त रहेंगे? राजस्थान में बीजेपी की सरकार आरएसएस के समर्थन से बनी है, और जनता ने बीजेपी पर पूरा भरोसा जताया है। लेकिन जयपुर में एक लैंड माफिया द्वारा आरएसएस के लोगों पर हमला हो जाता है, और सरकार को इसका कोई अंदाजा भी नहीं होता कि यह सब क्यों हो रहा है।

'ध्वस्त हुई राज्य की कानून व्यवस्था'

प्रताप सिंह खाचरियावास यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है, जिसे सुधारने की जरूत है। सिथिल पड़ी सरकार को एक्टि होना पड़ेगा। अगर ये मानकर चले सब भगवान भरोसे हो जाएगा तो नहीं ये नहीं हो सकता। सरकार को कदम उठाने होगे। कहा अपराधियों की कोई जात और धर् नहीं होता है। अपराध करने वालों में कानून-व्यवस्था का डर होना चाहिए। आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मैं जयपुर का बेटा हूं, और मेरी ये जिम्मेदारी है। कांग्रेस पार्टी शुरू से ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। मैं सबको कहना चाहता हूं कि अपराध के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा। आज सेंट्रल जेल से धमकियां दी जा रही हैं। महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई। अगर नेता ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो आम जनता का क्या होगा?"