Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sawai Madhopur News: IMA के आव्हान पर सवाई माधोपुर में इन मांगों के लिए डॉक्टर्स की हड़ताल, मरीजों को हो रही परेशानी

Sawai Madhopur News: रेजिडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी लगाने, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है। गौरतलब है कि घटना के विरोध में पूरे राजस्थान के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने अगले 24 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार की घोषणा की थी।

This browser does not support the video element.

Sawai Madhopur News: कोलकत्ता में मेडिकल छात्रा डॉक्टर मौमिता देबूनाथ के रेप और हत्या के मामले को लेकर देश भर के डॉक्टर्स में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में शनिवार को में भी चिकित्सकों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आव्हान पर कार्य बहिष्कार किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

डॉक्टर्स ने ज्ञापन के माध्यम से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के साथ ही रेजिडेंट डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी लगाने, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है। गौरतलब है कि घटना के विरोध में पूरे राजस्थान के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने अगले 24 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार की घोषणा की थी। जिसके तहत सवाई माधोपुर में भी डॉक्टर्स ने कार्य का बहिष्कार किया। जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा सवाई माधोपुर द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें

हड़ताल के चलते मरीजों को हो रही परेशानी

डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार के चलते अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इस दौरान सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स द्वारा इमरजेंसी ओर गंभीर मरीजों व अस्पताल में भर्ती मरीजों का उपचार किया गया । 

बाईट-डॉ. शिव सिंह मीणा ,सचिव IMA

रिपोर्ट- बजरंग सिंह