Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में बारिश से अभी और बिगड़ेंगे हालात, जानिए कहां पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
आईएमडी के अलर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तेजी से राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।
राजस्थान के कई जिलों में जारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं और बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इससे कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे हालातों के चलते भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने कहा है कि अगले 2 से 3 दिन तक यह स्थिति बनी रह सकती है।
इसे भी पढ़िये-
आईएमडी के अलर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तेजी से राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से अगले 2 से 3 दिन तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून ऐक्टिव रहेगा। जिसमे जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर सहित कई हिस्सों में बादलों में भरी तबाही के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बीकानेर और जोधपुर के कुछ हिस्सों में बदल के गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और सीमावर्ती इलाकों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा।
इतने जिलों के लिए अलर्ट
आईएमडी जयपुर ने एक नया अपडेट जारी करते हुए राजस्थान के 8 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें धौलपुर, भरतपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, टोंक जिले भी शामिल हैं। इनके अलावा जालौर, बूंदी, कोटा, जयपुर और भीलवाड़ा जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
इस दौरान निचले इलाकों में जलभराव की आशंका है। नदियों और बरसाती नालों में पानी का बहाव अचानक बढ़ने की भी संभावना है। सड़कों और अंडरपास पर पानी जमा होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की भी आशंका है।