Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद लौटी गर्मी, तापमान 41 डिग्री पार
राजस्थान में मानसून विदाई के बाद गर्मी ने दस्तक दे दी है। पश्चिमी राजस्थान में तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। जानें, आने वाले दिनों में राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा।
राजस्थान में एक हफ्ते पहले जहां बारिश से लोग परेशान थे तो अब मानसून की विदाई के बाद गर्मी ने दस्तक दे दी है। बीते दिनों पश्चिम राजस्थान स्थित गंगापुर में तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके साथ ही अन्य जिलों का पारा भी 35 डिग्री से ज्यादा रहा। ऐसे में एक बार फिर लोगों के लिए गर्मी मुसीबत बन गई है। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के कई इलाकों में बढ़ते तापमान के बीच हल्की-फु्ल्की बारिश हो सकती है। आगामी दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में 6-8 अक्टूबर के बीच छिटपुट बरसात देखने को मिली सकती है।
ये भी पढ़ें -
कई शहरों में वापस लौटी गर्मी
बता दें, पश्चिमी राजस्थान में इस बार अच्छी बरसात हुई है। 2023 में यहां पर लगभग 285.3 एमएम बारिश हुई थी,जबकि इस साल ये 486.1 एमएम है। जो कि पिछले वर्ष के अपेक्षा 71 प्रतिशत अधिक है। वहीं, 3 अक्टूबर को केवल श्रीगंगानगर ही नहीं बल्कि जयपुर में तापमान 37.8 डिग्री, बीकानेर,39.8, पिलानी, 39.6, जैसलमेर 39.2 और धौलपुर में 38.6 डिग्री रहा।
कैसे रहेगा राजस्थान का मौसम
मानसून राजस्थान से अलविदा ले चुका है। ऐसे में प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। जहां मानसूनी बारिश की बात करें तो राजस्थान में भारी बारिश देखने को मिली है। जहां जून से अक्टूबर के मध्य पूरे प्रदेश में सामान्य से लगभग 57 फीसदी बारिश अधिक हुई है। हर साल प्रदेश में लगभग 437.6 फीसदी बारिश होती है, जो इस साल 678.7 प्रतिशत पहुंच गई है।