Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: विवादों के बाद बैकफुट पर राजकुमार रोत ! महादेव के दरबार में लगाई हाजिरी, बोले, मैं...

राजस्थान के राजकुमार रोत एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। आदिवासी होने का दावा करने वाले रौत ने मंगलवार को घोटिया आंबा में हिंदू धर्म की पूजा में भाग लिया,लेकिन फिर भी खुद को हिंदू नहीं मानते हैं। जानिए पूरा मामला। 

Rajasthan News: विवादों के बाद बैकफुट पर राजकुमार रोत ! महादेव के दरबार में लगाई हाजिरी, बोले, मैं...

अक्सर खुद के हिंदू न होने का राग अलापने वाल राजकुमार रोत बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को उनका अलग रूप देखने को मिला। जब बांसवाड़ा सांसद मंगलवार को प्रसिद्ध घोटिया आंबा स्थल पहुंचे। यहां पर आदिवासी अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बता दें, घोटिया आंबा हिंदुओं की आस्था का केंद्र हैं, जहां पर प्राचीन काल से पांडवों की मूर्तियों के साथ शिव मंदिर भी स्थित है। ऐसे में जैसे ही लोगों को ये खबर लगी कि वह घोटिया आंबा आ रहे हैं तो विरोध शुरू हो गया,यहां तक उन्होंने कार्यक्रम में शामिल न होने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं आदिवासी समाज के लोगों ने रौत के आदिवासी हिंदू नहीं है बयान का विरोध करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद रौत खुद पर लगे डेंट से बचते नजर आ रहे हैं। जब वह कार्यक्रम में शिरकत करने तो पहुंचे तो उन्होंने न केवल महादेव को धोक लगाई बल्कि मां जगदंबा की पूजा में भी भाग लिया। 

ये भी पढ़ें-

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं, राजकुमार रोत के हिंदू होने के बयान के बाद भगवान शिव को धोक लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है, जब रोत खुद को आदिवासी नहीं मानते हैं तो हिंदू धर्म की पूजा-पाठ में क्यों भाग ले रहे हैं। वहीं, कार्यक्रम के बाद फिर से रोत ने हिंदू न होने वाले बयान को दोहराया है। जहां उन्होंने कहा कि आदिवासी न हिंदू है न मुस्लिम है और न ईसाई। 

आखिर क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, ये मामला मानगढ़ धाम से शुरू हुआ था। जहां आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान रौत ने कहा था कि आदिवासी महिलाओं को मंगलसूत्र- सिंदूर नहीं पहनना और लगाना चाहिए। जिसके बाद आदिवासी हिंदू नहीं होने के मामले ने जोर पकड़ लिया था। राजस्थान विधानसभा में कई और नेता भी आदिवासी न होने पर बयान दे चुके हैं। बीजेपी के अलावा कई आदिवासी संगठन भी इसका विरोध जता चुके हैं।