Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sawai Madhopur News: लगातार पढ़ता बारिश का कहर, उफान पर बनास और गलवा नदी, टापू बने गांव, जीना मुहाल

बनास नदी पर बने देवली-डिडायच व बगीना-एचर व ओलवाड़ा पुलिया पर करीब 4 से 5 फीट पानी बह रहा है। उनियारा में गलवा नदी पर बने बांध के ओवरफ्लो होने से गलवा नदी भी उफान पर है, जिससे चौथ का बरवाड़ा के पांवढेरा गांव में कई जगह गलवा नदी का पानी भर गया। जिससे पांवढेरा गांव ने टापू का रूप ले लिया।

Sawai Madhopur News: लगातार पढ़ता बारिश का कहर, उफान पर  बनास और गलवा नदी, टापू बने गांव, जीना मुहाल

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली बनास नदी और गलवा नदी में टोंक जिले और ऊपरी क्षेत्र में अधिक बारिश होने के कारण दोनों ही नदियां ऊफान पर चल रही है । ऐसे में दोनों नदियों पर बनी पुलिया और रपट पर 4 से 5 फिट पानी बह रहा है ।

इसे भी पढ़िये - 

गांव बने टापू

बनास नदी पर बने देवली-डिडायच व बगीना-एचर व ओलवाड़ा पुलिया पर करीब 4 से 5 फीट पानी बह रहा है। उनियारा में गलवा नदी पर बने बांध के ओवरफ्लो होने से गलवा नदी भी उफान पर है, जिससे चौथ का बरवाड़ा के पांवढेरा गांव में कई जगह गलवा नदी का पानी भर गया। जिससे पांवढेरा गांव ने टापू का रूप ले लिया।

छात्रों को भी करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

पांवडेरा गांव में पानी भरने के कारण विद्यार्थियों को विद्यालय जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा । विद्यालय परिसर में लगभग 4 से 5 फिट पानी भर गया । गलवा नदी और बनास नदी उफान पर चलने के कारण सवाई माधोपुर वाया शिवाड़-जयपुर मार्ग भी पूर्णतया बंद हो गया है । एक दर्जन से अधिक गांव का संपर्क चौथ का बरवाड़ा उपखंड से कट गया है । ऐसे में ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

रिपोर्ट - बजरंग सिंह