Sawai Madhopur News: सामाजिक सुरक्षा पेंशन घोटाला, आठ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार 20 अक्टूबर 2016 को पंचायत समिति बौंली के तत्कालीन विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान ने बौंली थाने में 7 लोगों के खिलाफ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।
सवाई माधोपुर जिले की बौंली पंचायत समिति के बहुचर्चित सामाजिक सुरक्षा पेंशन घोटाले में बौंली थाना पुलिस को सफलता मिली है। मामले में आठ साल से फरार चल रहे एक आरोपी को बौंली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें -
20 अक्टूबर 2016 को दर्ज हुआ था मुकदमा
पुलिस के अनुसार 20 अक्टूबर 2016 को पंचायत समिति बौंली के तत्कालीन विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान ने बौंली थाने में 7 लोगों के खिलाफ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही पुलिस टीम में लगातार आरोपियों की तलाश व अनुसंधान में जुटी हुई थी।
आठ साल से फरार एक आरोपी गिरफ्तार
इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी जिशान निवासी ख़िरणी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक विकास अधिकारी विजय चौहान ने अक्टूबर 2016 में प्रकरण दर्ज करवाया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि 1 अप्रैल 2014 से 31 दिसंबर 2015 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 911 अपात्र लोगों की पेंशन निजी ऑपरेटरों द्वारा यूजर आईडी पासवर्ड लीक करके बिना किसी आवेदन पत्र के स्वीकृत कर दी गई। जिसमें 68 लाख 9 हजार रुपए का अवैध भुगतान हुआ था।
अपात्रों को पेंशन देने का मामला
प्रकरण में विजय सिंह चौहान ने 7 लोगों पर फर्जी तरीके से पासवर्ड लीक कर अपात्र लोगों के नाम पेंशन स्वीकृत करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया था। बौंली थाना पुलिस ने प्रकरण में आरोपी जिशान पुत्र खालिद निवासी ख़िरणी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिशान ने 12 फरवरी 2014 को पंचायत समिति बौंली में बतौर क्लर्क ज्वाइन किया था। साथ ही 12 सितंबर 2014 तक उक्त पद पर कार्य किया था । बाद में मौखिक आदेशों के साथ भी वह पेंशन शाखा में कार्यरत रहा।
पुलिस के मुताबिक प्रकरण की जांच ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तर पर किए जाने पर ज्ञात हुआ कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 911 लोगों को स्वीकृत की गई थी। जिसमें से 269 व्यक्ति एलिजिबल नहीं पाए गए। विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान के कार्यकाल में अपात्र व्यक्तियों से वसूली भी की गई।
कोई भी अधिकारी मामले पर बोलने के लिए नहीं तैयार
बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। वहीं मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है। लेकिन बड़ी बात ये है कि इस पूरे मामले पर पुलिस का कोई भी अधिकारी मीडिया के कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है ।
रिपोर्ट- बजरंग सिंह