Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sawai Madhopur News: त्रिनेत्र गणेश मेले का आगाज, आस्था का उमड़ा जन सैलाब, सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम

हर साल की तरह इस साल भी रणथंभौर में भक्ति की लहर उमड़ रही है। मौका है रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश के तीन दिवसीय लखमी मेले का। जहां भी नजर डालो, भक्तों की भीड़ नजर आ रही है।

This browser does not support the video element.

सवाई माधोपुर में जन-जन के आराध्य देव रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश का लक्खी मेले का आज से विधिवत रूप से आगाज हो गया है। आज से रणथंभौर का त्रिनेत्र गणेश का लक्खी मेला शुरू हो गया है। रणथंभौर में लक्खी मेले के दौरान श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है।

इसे भी पढ़िये - 

श्रद्धा का सैलाब उमड़ा
हर साल की तरह इस साल भी रणथंभौर में भक्ति की लहर उमड़ रही है। मौका है रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश के तीन दिवसीय लखमी मेले का। जहां भी नजर डालो, भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। जहां भी नजर जाती है, त्रिनेत्र गणेश के भक्त गणपति बाबा मरिया के जयकारे लगाते नजर आ रहे हैं। रणथंभौर की वादियां लगातार भगवान गणपति के जयकारों से गूंज रही हैं।

दर्जनों निशुल्क भंडारे का आयोजन
जिला मुख्यालय के रणथम्भौर सर्किल से लेकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक पूरा इलाका श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है। सड़क पर पैर रखने की भी जगह नहीं है। रणथम्भौर सर्किल से लेकर रणथम्भौर दुर्ग तक समाजसेवियों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए दर्जनों निशुल्क भोजन वितरण केन्द्र लगाए गए हैं।

तीन दिवसीय मेले में राजस्थान ही नहीं बल्कि अलग-अलग प्रांतों के कोने-कोने से भी श्रद्धालु उमड रहे हैं । हर किसी के मन में एक ही भाव है की वो रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणपति के दर्शन करें। पिछले सालों की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भंडारे भी अधिक तादाद में लगाए गए हैं।

दुर्ग की दुर्गम चौड़ाई आस्था के आगे बौनी
रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले में 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंच रहे है । दुर्ग की दुर्गम चढ़ाई भी श्रद्धालुओं की आस्था के सामने बौनी साबित होती दिखाई दे रही है। वहीं रुक-रुक कर हो रही बारिश भी श्रद्धालुओं का जोश कम नही कर पा रही है और बारिश पर आस्था भारी नजर आ रही है ।

सुरक्षा के विशेष इंतजाम
रणथम्भौर दुर्ग में स्थित त्रिनेत्र गणेश भगवान मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कड़ी सुरक्षा के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से कई विशेष पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें रखी गई हैं। पुलिस प्रशासन की दृष्टि से मेले में सुरक्षा के लिए 1200 पुलिसकर्मी और आरएसी बल तैनात किया गया है। मेले में कई जिलों से भी पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

रोडवेज ने भी किया इंतजाम
रोडवेज की करीब 50 बस श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए लगाई गई हैं। जगह-जगह बैरीकेटिंग की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। वाटर पॉइंट पर गोताखोर तैनात किए गए हैं। तीन दिवस तक चलने वाले रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी समाज कंटकों पर निगरानी रखी जा रही है। मार्ग में पड़ने वाले भंडारों पर श्रद्धालु बड़ी ही मान मनुहार के साथ प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं । गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भगवान गणेश का दिव्य श्रृंगार किया जाएगा तथा महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

रिपोर्ट - बजरंग सिंह