Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: राजस्थान में स्कूलों के समय में बदलाव, 16 अक्टूबर से होगा लागू

राजस्थान में गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब 16 अक्टूबर तक स्कूल ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेंगे। 16 अक्टूबर से शीतकालीन समय लागू होगा, जिसके तहत स्कूल सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित होंगे। 

Rajasthan News: राजस्थान में स्कूलों के समय में बदलाव, 16 अक्टूबर से होगा लागू

राजस्थान में इस साल स्कूलों के समय में बदलाव 16 अक्टूबर से किया जाएगा। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी द्वारा शिविरा पंचांग में संशोधन का आदेश जारी कर दिया गया है। आमतौर पर राज्य में हर साल 30 सितंबर तक स्कूल ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार चलते हैं, तो वहीं 1 अक्टूबर से शीतकालीन समय लागू हो जाता है।

ये भी पढ़ें-

स्कूलों से समय में हुआ बदलाव

लेकिन, इस बार गर्मी का मौसम लंबा खिंचने और सितंबर में भी तेज गर्मी पड़ने के कारण शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब स्कूल 15 अक्टूबर तक ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार चलेंगे, जिसके तहत स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एक शिफ्ट में खुलेंगे। वहीं, 16 अक्टूबर से शीतकालीन समय लागू होगा, जिसके अंतर्गत स्कूल सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

पहले भी मौसम के कारण हो चुका है बदलाव

बता दें कि यह बदलाव केवल इस साल ही नहीं हुआ है, इससे पहले भी मौसम के बदलाव के आधार पर स्कूल के समय में संशोधन किया जा चुका है। राजस्थान के शिक्षक संगठनों ने भी सितंबर की गर्मी और उमस को देखते हुए समय बदलने की मांग की जा रही थी, जिसको आगे बढ़ाया गया था। मौसम के मिजाज को देखकर शिक्षा निदेशक ने शीतकालीन समय लागू करने का आदेश दिया है ताकि छात्रों और शिक्षकों को राहत मिल सके।

इसमें भी हो सकता है संशोधन

लेकिन यदि 16 अक्टूबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है, तो इस तारीख के बाद भी स्कूलों के समय में संशोधन किया जा सकता है। फिलहाल, शिक्षा विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज को ध्यान में रख कर शीतकालीन समय लागू करने का आदेश दिया है ताकि छात्रों और शिक्षकों को राहत मिल सके।