Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sriganganagar News: रसद विभाग ने कई जगह पर गेहूं, चना स्टॉक का किया निरीक्षण, व्यापारियों की बैठक का आयोजन

बैठक में सभी गेहूं और चना के थोक विक्रेता मिलर रिटेलर्स को गेहूं चना का स्टॉक ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया और गेहूं, चना का स्टॉक निर्धारित पोर्टल पर अपडेट करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।

Sriganganagar News: रसद विभाग ने कई जगह पर गेहूं, चना स्टॉक का किया निरीक्षण, व्यापारियों की बैठक का आयोजन

श्रीगंगानगर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर सावंत के निर्देशानुसार जिले के दाल चना और गेहूं व्यापारियों का स्टॉक ऑनलाइन करवाने और उनकी जांच के क्रम में जिला रसद अधिकारी कविता ने कृषि उपज मंडी समिति पदमपुर में चना और गेहूं के व्यापारियों की बैठक आयोजित की।

इसे भी पढ़िये - 

ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने को लेकर बैठक

बैठक में सभी गेहूं और चना के थोक विक्रेता मिलर रिटेलर्स को गेहूं चना का स्टॉक ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया और गेहूं, चना का स्टॉक निर्धारित पोर्टल पर अपडेट करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया। इसी क्रम में कृषि उपज मंडी समिति गजसिंहपुर में भी चना और गेहूं के थोक विक्रेताओं के साथ जिला रसद अधिकारी द्वारा बैठक आयोजित कर निर्देश दिए गए।

स्टॉक की भी जांच की गई
पदमपुर शहरी क्षेत्र में दो व्यवहारियों की और गजसिंहपुर शहरी क्षेत्र में एक व्यवहारियों की जांच भी की गई। पदमपुर शहरी क्षेत्र में गणपति ट्रेडिंग कंपनी एवं लेखराज अशोक कुमार की चना और गेहूं के संबंध में स्टॉक आदि की जांच की गई और गजसिंहपुर शहरी क्षेत्र में वासुदेव महेश कुमार फर्म की जांच की गई। व्यापारियों द्वारा आर एस डबलयू सी के गोदाम में रखे गए गेहूं एवं चाव स्टॉक को भी जांचा गया। तीनों फर्म नियमित पाई गई तथा समस्त व्यापारियों को गेहूं का स्टॉक एवं चना का स्टॉक ऑनलाइन करने के संबंध में निर्देशित किया गया। टीम में जिला रसद अधिकारी गंगानगर कविता, प्रवर्तन अधिकारी संदीप गोड़ तथा विजेंद्र पाल शामिल थे।