‘सुन लों मास्टरजी’ कल से स्कूल में नजर आए तो ठोक दूंगा…
धौलपुर के स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक छात्र धारदार-हथियार और कट्टा लेकर अपने दोस्तों के साथ आया है और टीचर पर ही हमला बोल दिया.
धौलपुर के स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक छात्र धारदार-हथियार और कट्टा लेकर अपने दोस्तों के साथ आया है और टीचर पर ही हमला बोल दिया. ये सब देख बाकी छात्रों में दहशत का माहौल हो गया. इधर बाकी के छात्रों ने टीचर को एक कमरे में बंद कर दिया जिससे उनकी जान बचाई जा सकी.
ये भी पढ़े-
मामला धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बरेला पुरा गांव का बताया जा रहा है. जहां सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सीनियर टीचर सत्य प्रकाश शर्मा शुक्रवार को 10वीं की क्लास में पढ़ा रहे थे. तभी चलती क्लास के बीच एक स्टूडेंट आया. वो 19 दिन के बाद स्कूल आया था. बिना बताए 19 दिन से गायब रहे छात्र से टीचर ने कहा कि वो अगले दिन अपने पिता के साथ स्कूल आए. इसपर छात्र गुस्से में आ गया. उसने टीचर को भला-बुरा कहते हुए देख लेने की धमकी दी.
ये भी पढ़े-
इधर आरोपी स्टूडेंट कुछ ही देर में अपने भाई और दोस्त के साथ कट्टा-धारदार हथियार लेकर आया. आते ही उसने धारदार हथियार से वरिष्ठ शिक्षक सत्यप्रकाश पर हमला करने का प्रयास किया. बहरहाल बाकी के छत्रों ने टीचर को बचाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. आरोपी स्टूडेंट ने दरवाजे को भी तोड़ने की कोशिश की. जब दरवाजा नहीं टूटा तो हथियार लहाराने लगा. ये सब देख पूरे स्कूल में चीख-पुकार मच गई. मामले की सूचना प्रिंसिपल को हुई तो उन्होंने फौरन पुलिस को फोन किया. पुलिस के आने से पहले ही आरोपी स्टूडेंट अपने भाई और दोस्त के साथ रफूचक्कर हो गया.