Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Tarang Shakti 2024: कल आसमान में लिखी जाएगी वीरता की कहानी, गवाह बनने आ रहे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह 12 सितंबर को सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रवाना होंगे और 11.10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह सुबह 11.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक एयरपोर्ट पर वायुसेना के युद्ध अभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और युद्ध अभ्यास का अवलोकन करेंगे। 

Tarang Shakti 2024: कल आसमान में लिखी जाएगी वीरता की कहानी, गवाह बनने आ रहे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

जोधपुर एयर बेस स्टेशन पर चल रहा तरंगशक्ति अभ्यास 14 सितंबर को समाप्त होगा। इससे पहले 12 सितंबर से एयरफोर्स स्टेशन पर डिफेंस एक्सपो शुरू हो रहा है, जिसमें स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ध्रुव शामिल हैं। इसके अलावा डीआरडीओ द्वारा अन्य सैन्य सामग्री भी प्रदर्शित की जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को तरंग युद्ध शक्ति अभ्यास का निरीक्षण करने जोधपुर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िये - 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल

राजनाथ सिंह 12 सितंबर को सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रवाना होंगे और 11.10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह सुबह 11.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक एयरपोर्ट पर वायुसेना के युद्ध अभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और युद्ध अभ्यास का अवलोकन करेंगे। 

रक्षा मंत्री का कल का कार्यक्रम
रक्षा मंत्री दोपहर 1.15 बजे हवाईअड्डे से उम्मेद भवन पैलेस के लिए रवाना होंगे और 1.30 से 2.30 बजे तक उम्मेद भवन पैलेस में रहेंगे। रक्षा मंत्री दोपहर 2.30 बजे उम्मेद पैलेस से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 2.50 बजे हवाई जहाज से एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।

बता दें कि सोमवार को देश की तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों ने पहली बार स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में एक साथ उड़ान भरी। इसे तीनों सेनाओं के एकीकरण के लिए बनाई जा रही थिएटर कमांड की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है।

सूर्यकिरण की टीम दिखाएगी कलाबाजी
तरंग शक्ति के ओपन डे पर अपनी कलाबाजियों से जोधपुरवासियों को मंत्रमुग्ध करने वाली सूर्य किरण की टीम एक बार फिर आसमान में कलाबाजियां दिखाएगी।
जोधपुर के लोगों के उत्साह को सलाम करते हुए सूर्यकिरण टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की है कि वे 12 सितंबर को एक बार फिर मिलेंगे। इसके तहत सूर्यकिरण की टीम ने आज आसमान पर रिहर्सल भी की।