Tonk News: उदयपुर हिंसा पर भड़के सचिन पायलट, सरकार की नाकामी पर उठाये सवाल, कह गए ये बड़ी बात
सचिन पायलट ने टोंक में ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव के हालात देखे। उदयपुर में हुई हिंसा को लेकर पायलट ने कहा हिंसा करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही करे सरकार।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक से विधायक सचिन पायलट शनिवार को टोंक दोरे पर रहे, इस दौरान पायलट ने टोंक के मेहंदवास, अमीनपुरा, छानबास सूर्या सहित कई गांवों का दौरा किया। गांवो में जलभराव के हालात देखे और कहा कि सरकार को अभी गिरदावरी करवानी चाहिए। वहीं पायलट ने उदयपुर और जयपुर में हिंसा और तनाव को लेकर कहा कि हम किसी भी हिंसा की निंदा करते हैं। वही पायलट ने किरोड़ी लाल के इस्तीफे को लेकर कहा कि किरोड़ी लाल मीणा को ठीक ढंग से नहीं मनाया गया है, नहीं तो वह मान जाते।
इसे भी पढ़िये -
जनसुनवाई में बोले सचिन पायलट
टोंक दौरे के दौरान सचिन पायलट ने ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के साथ जनसुनवाई करते हुए कहा कि किसानों के लिए सरकार को जल्द से जल्द गिरदावरी करवाने की सलाह दी। टोंक दौरे पर सचिन पायलट ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वाले आज चार राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसे में यह कैसे वन नेशन वन इलेक्शन करवा पाएंगे।
उदयपुर हिंसा पर भड़के सचिन पायलट
वहीं सचिन पायलट ने उदयपुर में हुई हिंसा को लेकर कहा कि मैं किसी भी तरह की हिंसा के पक्ष में कभी नहीं रहा हूं। हिंसा करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है। इसका पता लगाया जाना चाहिए।
वहीं पायलट ने राजस्थान में अतिवर्ष्टि और किसानों की फसलों के बर्बाद होने पर कहा की समझ नहीं आता किरोड़ी लाल मीणा को सही ढंग से क्यों मनाया नहीं गया है। वह अच्छे आदमी हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा को लेकर पायलट ने कहा है कि इस पर सरकार को और विदेश मंत्रालय को कूट नैतिक तौर पर सख्त कदम उठाने चाहिए।
सचिन पायलट ने टोंक में जलभराव वह किसानों की फसलों की बर्बादी को देख कर कहा प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द फसल खराबी को लेकर गिरदावरी करवानी चाहिए।