Tonk News: जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह फहराया तिरंगाा, सभी ने की तारीफ
समारोह स्थल पर बरसात के चलते मार्च पास्ट की सलामी के बाद परेड और व्यायाम प्रदर्शन के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। इस अवसर पर एडीएम ने राज्यपाल का संदेश पढ़ कर सुनाया। जलदाय मंत्री ने कहा कि यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है। इसके लिए हमने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है ।
स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर टोंक जिला मुख्यालय पर भारी बरसात के बीच जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने ध्वजारोहण किया और बरसात के बीच मार्च पास्ट की सलामी ली । इस दौरान मुख्यातिथि ने शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित करने के साथ ही जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया।
इसे भी पढ़िये -
एडीएम ने राज्यपाल का संदेश पढ़ कर सुनाया
समारोह स्थल पर बरसात के चलते मार्च पास्ट की सलामी के बाद परेड और व्यायाम प्रदर्शन के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। इस अवसर पर एडीएम ने राज्यपाल का संदेश पढ़ कर सुनाया। जलदाय मंत्री ने कहा कि यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है। इसके लिए हमने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है ।
बरसात के बीच ध्वजारोहण
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में बरसात भी पुलिस, आरएसी और छात्र-छात्राओं के हौसलों के आगे विघ्न न डाल सकी। टोंक पुलिस लाइन ग्राउंड पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि कन्हैया लाल चौधरी ने बरसात के बीच ध्वजारोहण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली ।
इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए जलदाय मंत्री ने देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वालों को नमन करते हुए कहा कि इस आजादी की कीमत हमें समझनी होगी । मंत्री ने पिछले 10 वर्षों में देश में हुए परिवर्तन, केन्द्रीय बजट और राज्य बजट को आम आदमी और विकास का बजट बताया और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व सांसद सुखबीर जौनापुरिया, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजित मेहता, टोंक जिला कलेक्टर सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक संजीव नैन सहित अधिकारी और कर्मचारियों के साथ आमजन ओर स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस को बरसात में भीगते हुए धूमधाम से मनाया ।