Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Tonk News: खेत में काम कर रहे पति-पत्नी समेत 5 लोगों पर लेपर्ड ने किया हमला, लोगों में दहशत

मंगलवार शाम को ठीकरिया कला गांव में पैंथर गांव के खेतों में देखा गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे भगाने का प्रयास किया तो उसने ग्रामीणों पर हमला कर दिया।

Tonk News: खेत में काम कर रहे पति-पत्नी समेत 5 लोगों पर लेपर्ड ने किया हमला, लोगों में दहशत

जिले के ठीकरिया कला गांव में पैंथर ने हमला कर 5 लोगों को घायल कर दिया। इनमें से 3 लोगों को उपचार के बाद टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का गांव में ही प्राथमिक उपचार किया गया है। घटना की सूचना के बाद देवली एसडीएम व डीएसपी सहित वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने पैंथर को पकड़ने के लिए मौके पर पिंजरा बांध दिया।

ये भी पढ़िए-

ग्रामीणों से रात को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। एक ग्रामीण ने बताया कि उसकी पुत्री घर के पास ही अपने खेत में भैंस चरा रही थी। इसी दौरान खेतों से निकलकर पैंथर ने बेटी पर हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण आए तो उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन उसने वहां मौजूद ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया। इसमें कई लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार पैंथर गांव में ही गन्ने के खेत में छिपा हुआ है। मंगलवार शाम को ठीकरिया कला गांव में पैंथर गांव के खेतों में देखा गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे भगाने का प्रयास किया तो उसने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले में जमना पत्नी महावीर बैरवा, मुकेश गोस्वामी पुत्र भंवर पुरी, मैना पत्नी मुकेश गोस्वामी, प्रियंका पुत्री रंगलाल, हेमराज नागर पुत्र बजरंग लाल निवासी ठिकरिया कला सहित 5 लोग घायल हो गए।

अधिकारियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश

घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी समेत कई भाजपा नेता सआदत अस्पताल पहुंचे और चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने तेंदुए के हमले के बाद उदयपुर की घटना को याद करते हुए कहा कि हो सकता है कि हमारे यहां भी कोई आदमखोर आ जाए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुए को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए हैं और कहा है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।