Udaipur news: लड़कियों के कपड़े पहन कर ट्रक चालकों को करते थे इशारा... झाड़ियां में जाते ही, पढ़िए पूरी खबर
उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक शातिर गिरोह को पकड़ा है। जो हाईवे पर लूटपाट करता था।
राजस्थान पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के सदस्य इतने चालक थे कि वे लड़कियों के कपड़े पहनकर हाईवे पर ट्रक चालकों को रोकते थे। जिसके बाद वे चालकों को झाड़ियों में ले जाकर लूटपाट करते थे। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वही इस दौरान भागते समय गिरोह के एक सरगना का पैर भी टूट गया।
ये भी पढ़िए-
उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक शातिर गिरोह को पकड़ा है। जो हाईवे पर लूटपाट करता था। पुलिस को जब लूटपाट की शिकायत मिली तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कई टीमें बनाई और इस तरह की वारदात करने वाले आरोपियों पर नजर रखी। वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने योजना बनाकर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से महिलाओं के कपड़े, बाइक, टॉर्च, मिर्च पाउडर और लूटे गए 6 मोबाइल बरामद किए हैं। इसी दौरान हाईवे के एक किनारे कुछ लड़के लूटपाट की योजना बनाते हुए बैठे मिले, जिन्हें पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया।
उदयपुर, अहमदाबाद हाईवे पर ट्रक चालकों से लूट
इस दौरान गिरोह का सरगना भागते समय गिर गया, जिससे उसका पैर टूट गया। एसएचओ के अनुसार पुलिस ने इस मामले में नारायण खराड़ी, मनीष उर्फ मनीषा गमेती, मनीष, शांतिलाल खराड़ी, गोविंद कलासुआ और नारायण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के मुख्य सरगना गोविंद और मनीष हैं। गिरोह का सरगना गोविंद और मनीष उर्फ मनीषा गिरोह बनाकर उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
लड़कियों के कपड़े पहनकर रहता था खड़ा
मनीष रात में लड़कियों के कपड़े पहनकर हाईवे किनारे खड़ा रहता था। इस दौरान गोविंद पास में टॉर्च जलाकर ट्रकों को रुकने का इशारा करता था। जब ट्रक चालक ट्रक रोकता तो मनीष ट्रक चालक को बातों में उलझाकर सड़क किनारे झाड़ियों में ले जाता। इस दौरान दूसरी गैंग के सदस्य भी वहां पहुंच जाते और चालक से मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूटकर भाग जाते।