Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

13 साल के ‘बिहार के लाल’ ने कर दिखाया कमाल, अपनी तूफानी बल्लेबाजी से रचा नया इतिहास, तोड़ा इस महान क्रिकेटर का रिकॉर्ड

इससे पहले जब वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्धशतक पूरा किया था तो वह विश्व क्रिकेट के किसी भी स्तर पर अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन अब उन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में बदल दिया है।

13 साल के ‘बिहार के लाल’ ने कर दिखाया कमाल, अपनी तूफानी बल्लेबाजी से रचा नया इतिहास, तोड़ा इस महान क्रिकेटर का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अंडर-19 यूथ टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा गया। यह यूथ टेस्ट मैच फिलहाल चेन्नई में अंडर-19 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़कर नया कीर्तिमान रच दिया। आपको बता दें कि चेन्नई में खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल U19 युवा टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के 293 रनों के जवाब में भारत ने 14 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 103 रन बना लिए हैं। पहले दिन वैभव सूर्यवंशी ने शानदार अर्धशतक (47 गेंदों में 81 रन) लगाया और 17 साल के विहान मल्होत्रा ​​27 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसे भी पढ़िये - 

यंगेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

13 साल 188 दिन - वैभव सूर्यवंशी बनाम AUSU19, चेन्नई, 2024 (युवा टेस्ट)

14 साल 241 दिन - नजमुल हुसैन शांतो बनाम SLU19, सिलहट, 2013 (युवा वनडे)

15 साल 48 दिन - बाबर आज़म बनाम एसएलयू19, दांबुला, 2009 (युवा वनडे)

15 साल 105 दिन – नासिर जमशेद बनाम SLU19, कराची, 2005 (युवा टेस्ट)

15 साल 167 दिन – मेहदी हसन मिराज बनाम SLU19, मीरपुर, 2013 (युवा टेस्ट)

16 साल 92 दिन – बाबर आजम बनाम WIU19, पामर्स्टन नॉर्थ, 2010 (युवा वनडे)

वैभव ने रचा नया इतिहास

इससे पहले जब वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्धशतक पूरा किया था तो वह विश्व क्रिकेट के किसी भी स्तर पर अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन अब उन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में बदल दिया है। चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे यूथ टेस्ट मैच में सूर्यवंशी ने अब तक अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए हैं।

वैभव सूर्यवंशी कौन हैं?

वैभव सूर्यवंशी ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बिहार के लिए डेब्यू कर खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया। इस दौरान मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी वैभव की खूब तारीफ की। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी मैच भी खेला। हालांकि, दोनों पारियों में वे अपना खाता नहीं खोल पाए। वैभव ने अब तक खेले गए 2 रणजी मैचों में 31 रन बनाए हैं।

वैभव ने तोड़ा था सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी 2024 की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वैभव की उम्र सिर्फ़ 12 साल थी जब उन्होंने मुंबई के खिलाफ़ बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करके इतिहास रच दिया था।

आपको बता दें कि सचिन ने जब रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेला था, तब उनकी उम्र 15 साल 230 दिन थी, जबकि युवराज सिंह ने जब रणजी करियर की शुरुआत की थी, तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल 57 दिन थी। वैभव रणजी ट्रॉफी में अपने डेब्यू के समय सिर्फ 12 साल 284 दिन के थे।