Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

IPL 2025 Auction में इन प्लेयर्स का हो गया करोड़ों का नुकसान, कोई करता है रनों की बरसात, तो कोई जीत चुका है पर्पल कैप

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में नुकसान झेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम हर्षल पटेल का है। जिन्हें साल 2024 में पर्पल कैप मिली थी। हर्षल पटेल को 8 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है।

1/6

आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन की बोलियां सारी सीमाएं तोड़कर आगे निकल चुकी हैं। श्रेयस अय्यर ने सबसे महंगे प्लेयर के तौर पर रिकॉर्ड बनाया, तो ऋषभ पंत कुछ ही देर में ये रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गए। कई खिलाड़ियों की कीमत देखकर सभी दंग रह गए, तो ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों की नीलामी की रकम देखकर हैरानी भी हुई, जिन्हें इस बार करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है।

2/6

हर्षल पटेल

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में नुकसान झेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम हर्षल पटेल का है। जिन्हें साल 2024 में पर्पल कैप मिली थी। हर्षल पटेल को 8 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है। इसके साथ ही वह अब नई टीम में नजर आएंगे, जबकि पंजाब किंग्स उन्हें टीम में शामिल कर सकती थी। पंजाब किंग्स के लिए वो 11.75 करोड़ रुपये में खेले थे। इस तरह से उन्हें 3.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

3/6

ईशान किशन

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया के लिए दूसरे ऑप्शन की तरह देखे जाते रहे हैं। लेकिन ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस में 15.25 करोड़ में खेल रहे थे। इस तरह से उन्हें 4 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।

4/6

समीर रिजवी

उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी पर पिछले सीजन ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने जमकर पैसे बहाए थे। उसने उन्हें 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 95 लाख रुपये में हासिल कर लिया। इस तरह से समीर को 7.45 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

5/6

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हमेशा को पंजाब किंग्स ने सिर्फ 4.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जीता। वो इससे पहले भी प्रीति जिंटा की टीम से खेल चुके हैं, जबकि पिछले सीजन वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे। विराट कोहली की टीम से उन्हें 11 करोड़ रुपये मिले थे। उन्हें 6.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

6/6

मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि पिछले सीजन वह दिल्ली के लिए 6.5 करोड़ रुपये में खेल थे। उन्हें 3.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।