Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

ICC T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के खिलाड़ी हुए शर्टलेस, बारबाडोस में समंदर किनारे किए मजे

सुपर-8 के लिए महज दो लीग मैच बचे हैं. आठ टीमें क्वॉलिफाई कर चुकी हैं. भारत भी सुपर-8 में पहुंच गया है और उसको अपना पहला सुपर-8 मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेलना है.

ICC T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के खिलाड़ी हुए शर्टलेस,  बारबाडोस में समंदर किनारे किए मजे

भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस पहुंच चुकी है. यहां विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल समेत तमाम भारतीय क्रिकेटरों ने बीच वॉलीबॉल का मजा लिया और जमकर अपनी फिटनेस का भी शोऑफ किया.

बीच पर खेला वॉलीबॉल
भारतीय खिलाड़ियों ने समंदर के किनारे वॉलीबॉल खेला. इसके लिए सारे भारतीय खिलाड़ी दो खेमों में बंट गए और जमकर मजे किए. क्रिकेट से थोड़ा सा ब्रेक लेकर खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की. वहीं भारतीय खिलाड़ियों का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है.

यूं तो भारतीय क्रिकेटर्स अपने मैचों के लिए जी तोड़ मेहनत करते रहते हैं. लेकिन जब वो अपनी डेली रूटीन से बोर हो जाते हैं तो इस तरह की एक्टिविटीज कर खुद को एंटरटेन करते भी नजर आते हैं. और जब मैच का आयोजन वेस्टइंडीज में हो रहा हो तो समंदर के किनारों पर वॉलीबॉल का मजा ही दोगुना हो जाता है. फिलहाल टीम इंडिया की इस मस्ती का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.