Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

ICC Test rankings 2024: 'किंग' को पछाड़ पंत ने मारी बाजी, रैकिंग में इन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

आईसीसी ने 2024 की टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें  ऋषभ पंत ने टॉप 10 बल्लेबाजों में जगह बनाई और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। यशस्वी जायसवाल टॉप 5 में पहुंचे हैं, जबकि सरफराज खान ने बड़ी छलांग लगाई है।

ICC Test rankings 2024: 'किंग' को पछाड़ पंत ने मारी बाजी, रैकिंग में  इन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

आईसीसी (ICC) ने टेस्ट रैकिंग जारी कर दी है। जहां भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा फायदा मिला है। लिस्ट में ऋषभ पंत और सफराज खान जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। पंत ने शानदार प्रदर्शन के दम पर रैकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। इतना ही नहीं पंत ने स्टार बल्लेजबाज किंग कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। जबकि यंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टॉप फाइव की लिस्ट में है। गौरतलब है भारत-न्यूजीलैंड (Ind vs New test match) के पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने बेहतरीन पर्फॉर्मेंस दिखाते हुए फैंस का दिल जीत लिया था। 

ये भी पढ़ें-

कौन सा खिलाड़ किस नंबर पर

ICC की रैकिंग के मुताबिक इस लिस्ट में जो रूट का बादशाहत कायम है। इंग्लैंड का ये बल्लेबाज अच्छे-अच्छे बॉलर्स की बैंड बजाने में माहिर है। जबकि सूची में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। जहां यशस्वी जायसवाल चौथे पर हैं। उन्हें 780 प्वाइंट हासिल हुए हैं। जबकि पंत ने तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए 745 प्वाइंट हासिल किये। इसके साथ उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, विराट कोहली लिस्ट में आठवें नंबर पर है। 

लिस्ट में कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का हाल ?

इससे इतर अन्य खिलाड़ियों की बात करेंत तो न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में बल्ले से 150 रन ठोक दिये थे। जिसका फायदा सरफराज को आईसीसी रैकिंग मिला है। उन्होंने सीधे 31 स्थानों की छलांग लगाई है। जबकि मेंस ऑलराउंडर्स की रैकिंग में रविंद्र जडेजा का जलवा कायम है। वहीं, अश्विन दूसरे पायदान पर काबिज हैं,तो सातवें नंबर पर अक्षर पटेल हैं। टेस्ट बॉलिंग रैकिंग की बाद करें तो यहां पर जसप्रीत बुमराह ने पहला स्थान अपने नाम किया है। दूसरे पर अश्चिव तो छठवें नंबर पर जडेजा हैं।