Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

विकेटों की पतझड़ में 23 साल का खिलाड़ी बना 'चट्टान', मचाया बल्ले से जबरदस्त कोहराम, दिया KL राहुल को बड़ा जख्म!

22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट में अगर ध्रुव जुरेल खेलेंगे तो प्लेइंग इलेवन से कौन बाहर होगा. इस बीच ऐसा दावा किया जा रहा है कि पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे तो ओपनिंग में किसी और खिलाड़ी को अजमाया जा सकता है. वहीं मिडिल ऑर्डर में जुरेल को सरफराज खान की जगह मौका मिल सकता है.

विकेटों की पतझड़ में 23 साल का खिलाड़ी बना 'चट्टान', मचाया बल्ले से जबरदस्त कोहराम, दिया KL राहुल को बड़ा जख्म!

23 साल के युवा खिलाड़ी ने को बड़ा जख्म दिया है जिसने BCCI को भी हैरान कर दिया है. बदले की आग में धधक रहे युवा खिलाड़ी ने न सिर्फ शतकीय पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया बल्कि विकेटों की पतझड़ के बीच चट्टान बन ऐसा खेल दिखाया है जिसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में छाई है. यहां तक की अब तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में खिलाने की भी मांग उठने लगी है. बता दें ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ध्रुव जुरेल हैं, जिसने इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनऑफिशिलियल टेस्ट मैच में 186 गेंद में 80 रनों की शानदार पारी खेली. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्होंने अपनी पारी से टीम इंडिया की लाज बचाई.

दिग्गज बल्लेबाजों का बल्ला हुआ मैदान में फेल

दरअसल जब टीम इंडिया ने 64 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद जुरेल अकेले ऑस्ट्रेलिया ए अनुभवी गेंदबाजों के सामने सैनिक की तरह लड़ते रहे. उन्होंने पहले देवदत्त पडिक्कल, फिर नीतीश रेड्डी और बाद में गेंदबाजों के साथ मिलकर साझेदारी की और शानदार खेल दिखाया. इतना ही नहीं जुरेल ने ऐसे-ऐसे शॉट्स खेले कि उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगी. जुरेल की पारी की सबसे खास बात ये रही कि वो शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ काफी सहज दिखाई दिए. उन्हें कट-पुल खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई. जिस पिच पर टीम इंडिया ने महज 11 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. जहां अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाज फेल साबित हुए वहां जुरेल ने अपना दम दिखाया और अपनी दमदार पारी के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए दावा ठोक दिया है.

KL राहुल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें !

अब सवाल है कि 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट में अगर ध्रुव जुरेल खेलेंगे तो प्लेइंग इलेवन से कौन बाहर होगा. इस बीच ऐसा दावा किया जा रहा है कि पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे तो ओपनिंग में किसी और खिलाड़ी को अजमाया जा सकता है. वहीं मिडिल ऑर्डर में जुरेल को सरफराज खान की जगह मौका मिल सकता है. सरफराज ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है शॉर्ट गेंदों पर उन्हें दिक्कत पेश आती है यही वजह है कि उनकी जगह जुरेल को मौका मिल सकता है. वो बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खेल सकते हैं, जबकि केएल राहुल की मुश्किलें अब और बढ़ गई है.

रिपोर्ट - ऋषभ कांत छाबड़ा