IND vs NZ 3rd Test: पंत के विवादास्पद आउट पर अफ्रीकी दिग्गज ने उठाए सवाल, अंपायरिंग पर जताई नाराजगी, जानें पूरा मामला
तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत जब 35 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया। मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने शुरुआत में नॉट आउट दिया था
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के विवादास्पद आउट होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अंपायरिंग पर सवाल उठाए हैं।
इसे भी पढ़िये –
पंत के आउट पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत जब 35 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया। मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने शुरुआत में नॉट आउट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड की अपील पर तीसरे अंपायर ने फैसला पलट दिया। टीवी रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद बल्ले से भी लगी थी, लेकिन तीसरे अंपायर ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
मुझे नहीं पता फैसला कैसे पलटा - रोहित
रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे उस फैसले के बारे में कुछ समझ नहीं आया। अगर हम कुछ कहते हैं तो उसे अच्छी तरह से नहीं लिया जाता, लेकिन अगर पुख्ता सबूत हैं तो उसे मैदानी अंपायर के फैसले के साथ ही रहना चाहिए। यही मुझे बताया गया है। मुझे नहीं पता कि वो निर्णय कैसे पलट दिया गया, क्योंकि अंपायर ने उसे आउट नहीं दिया था।"
सभी टीमों के लिए नियम एक जैसे - रोहित
रोहित ने आगे कहा, "बल्ला साफ तौर पर पैड के पास था। इसलिए, मुझे नहीं पता कि इस बारे में बात करना मेरे लिए सही है या नहीं। ये अंपायरों के सोचने वाली बात है। सभी टीमों के लिए नियम एक जैसे होने चाहिए।"
पंत के विकेट से झटका
रोहित ने ये भी कहा कि पंत का विकेट भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण था और ऐसा लग रहा था कि वे टीम को जीत दिला देंगे। उन्होंने कहा, "लेकिन दुर्भाग्य से वे आउट हो गए और उसके बाद हमारी पूरी टीम ढह गई।"
पंत का अंपायरिंग पर नाराजगी
पंत के इस विवादास्पद आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर भी अंपायरिंग की आलोचना हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।
एबी डिविलियर्स ने किया ऋषभ पंत का समर्थन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने ऋषभ पंत के विवादास्पद आउट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिस पर उन्होंने लिखा, "विवाद! एक बार फिर थोड़ा अस्पष्ट। समस्या ये है कि जब गेंद बल्ले के साथ-साथ पैड पर भी लगती है, ठीक उसी समय, तो स्निकोमीटर बल्ले से लगने की आवाज रिकॉर्ड कर लेता है। लेकिन हम कैसे निश्चित रूप से कह सकते हैं कि गेंद बल्ले पर लगी है? मैं हमेशा इस बारे में चिंतित रहता हूं, और ये एक बड़े टेस्ट मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर हुआ। हॉटस्पॉट कहां है?" डिविलियर्स के इस बयान से साफ है कि उन्हें भी ये फैसला संदिग्ध लगा और उन्होंने हॉटस्पॉट तकनीक की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाया।